शिक्षा

Kaushambi :-कौशांबीतिक कार्यक्रमों के बीच श्रीमती राजरानी देवी इंटर कॉलेज भगवतपुर में संपन्न हुआ विदाई समारोह

कौशांबी - जनपद के श्रीमती राजरानी इंटर कॉलेज भगवतपुर कटनी में आज हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा को मद्देनजर रखते हुए विद्यालय में विद्यार्थियों का विदाई समारोह बड़े ही हर्षोल्लास एवं छात्रों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग झलकियों के साथ सम्पन्न हुआ।जिसमें विद्यालय के बच्चों ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया।

आपको बताते चलें कि बच्चों की विदाई एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रारंभ प्रातः 9:00 बजे से लेकर सायं 4:00 बजे तक चलता रहा, जिसमें काफी बच्चों ने अपना डांस व गीत व कविता प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में उपस्थित अथितियों एवं गुरुजनों का भी बच्चों ने अपनी गीत के माध्यम से स्वागत किया। छात्रों के कलाकौशल को देखकर श्रीमती राजरानी देवी इंटर कॉलेज भगवतपुर कटरी के प्रबंधक व अध्यापक मंत्रमुग्ध हो गए एवं आंख में आंसू भरकर भावविभोर हो बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनको विदा किए। इस कार्यक्रम में श्रीमती राजरानी देवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री सुरेश सिंह, अध्यापकगण जयसिंह, शिवनरेश, राम बहादुर, राजेंद्र, अव्दौव सिंह ,मयंक, पत्रकार अमन उल्ला सिद्दीकी, रहे। उपरोक्त कार्यक्रम में विशेष भूमिका में पूनम द्विवेदी, हेमा द्विवेदी, पायल दिवेदी, शुभम वैभव अंकित अरविंद काजल गुप्ता संगीता देवी सत्यम शर्मा पायल पुष्पा अंजलि हिना के साथ काफी बच्चे कार्यक्रम में अपना-अपना कलाकौशल दिखाए।

राष्ट्रीय युवा वाहिनी शंखनाद समाचार सम्पादक हिंदू देव प्रकाश शुक्ला प्रधान सम्पादक अभिषेक द्विवेदी Mo. 9137026483