शिक्षा

Korea :-कलेक्टर ने ग्रामीणों को दिया मोबाइल नंबर कहां किसी भी समस्या के लिए सीधे संपर्क करें



सप्ताह में दो दिन पटवारी को गांव में बैठने के निर्देश, युवाओं की मांग पर रविवार को होगा फुटबॉल मैच

कलेक्टर ने ग्रामीणों को दिया मोबाईल नम्बर, कहा किसी भी समस्या के लिए सीधे सम्पर्क करे
बच्चों ने सुनाए अट्ठारह, उन्नीस और छब्बीस तक के पहाड़े, खुश होकर कलेक्टर ने मिलाया हाथ उज्ज्वल भविष्य के लिए दी शुभकामनाएं
जिले के अंतिम छोर के गांव गोयनी में लोगों के बीच पहुंचे कलेक्टर, जनचौपाल में साथ बैठकर लोगों से की बात



कोरिया: जिले के अंतिम छोर के गांव गोयनी पहुंचकर कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने बच्चो, युवाओं और बुजुर्गों सभी से सीधे संवाद कर उनकी आवश्यकताओं पर संज्ञान लिया। कलेक्टर श्री शर्मा ने गांव में मूलभूत आवश्यकताओं विद्युत, पेयजल व्यवस्था, आंगनबाड़ी केंद्र, विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति, ई-केव्हायसी, राजस्व प्रकरणों का निराकरण आदि के सम्बंध में लोगों से चर्चा की। उन्होंने समाधान तुंहर दुआर शिविर किए गए आवेदनों के निराकरण की जानकारी ली।
इस दौरान वृद्ध महिला जिमनिया ने पेंशन के संबंध में समस्या जाहिर की। कलेक्टर ने सीईओ जनपद को जल्द समाधान कर सूचित किए जाने के निर्देश दिए। ग्रामीणों की मांग पर कलेक्टर ने सप्ताह में गुरुवार एवं शुक्रवार को
*राजस्व मामलों के निराकरण के लिए पटवारी को ग्राम पंचायत में उपस्थित रहने के निर्देश दिए।*
माध्यमिक एवं प्राथमिक शाला में शिक्षकों की कमी संज्ञान में आने पर कलेक्टर शर्मा ने जिला शिक्षा अधिकारी को आगामी सत्र से पूर्व शिक्षकों की नियुक्ति किए जाने के निर्देश दिए। कलेक्टर शर्मा ने गोयनी में पूर्व में आयोजित मेडिकल जांच शिविर में नेत्र जांच किये गए 26 हितग्राहियों को निःशुल्क पावर के चश्मे का वितरण किया। युवाओं की मांग पर कलेक्टर ने सीईओ जनपद पंचायत को गांव में रविवार को फुटबॉल मैच कराने के निर्देश दिए। जनचौपाल में कलेक्टर शर्मा ने ग्रामीणों से कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर सीधे मुझसे संपर्क करें इसके लिए उन्होंने स्वयं एवं अनुविभागीय अधिकारी सोनहत का मोबाईल नम्बर दिया।

*कक्षा दूसरी की छात्रा आंचल ने सुनाया अट्ठारह का पहाड़ा, शिक्षक बनने की इच्छा की जाहिर, खुश होकर कलेक्टर ने मिलाया हाथ, उज्ज्वल भविष्य के लिए दी शुभकामनाएं*

इस दौरान कक्षा दूसरी की छात्रा आंचल ने कलेक्टर श्री शर्मा को बिना डरे अठारह का पहाड़ा सुनाया और शिक्षिका बनने की इच्छा जाहिर की, जिसपर उन्होंने खुश होकर छात्रा से हाथ मिलाकर उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दीं। कक्षा चौथी की गीता ने छब्बीस का पहाड़ा सुनाया तो वहीं कक्षा दूसरी के ही पृथ्वीराज ने उन्नीस का पहाड़ा सुनाया। बच्चों का हुनर देख कलेक्टर बेहद प्रभावित हुए। उन्होंने बच्चों से हाथ मिलाया और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
इस दौरान एसपी प्रफुल्ल ठाकुर, ओएसडी पीएस ध्रुव एवं ओएसडी पुलिस टी आर कोशिमा एवं जिला पंचायत सीईओ कुणाल दुदावत सहित प्रशासनिक अमला मौजूद रहा।

ब्यूरो रिपोर्ट महेंद्र शुक्ला