शिक्षा

अग्रवाल शिक्षा संस्थान के चुनावों में लोकराम अग्रवाल टीम की एकतरफा जीत

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ. रविवार को देर रात तक महााराजा अग्रसेन विद्यालय में संपन्न हुये अग्रवाल शिक्षा संस्थान के पदाधिकारियों के चुनावों में लोकराम अग्रवाल के नेतृत्व वाली महाराजा अग्रसेन टीम ने एकतरफा जीत हासिल की सभी को चौंका दिया। ज्ञात हो कि अग्रवाल शिक्षा संस्थान के चुनावों में लोकराम अग्रवाल की महाराजा अग्रसेन और सुरेश अग्रवाल के नेतृत्व में युग प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन टीम मैदान में थी। जिसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष कोषाध्यक्ष् मंत्री, महाराजा अग्रसेन वि?ालय प्रबन्धन सहित सभी प्रमुख पदों पर लोकराम अग्रवाल की टीम ने अपना कब्जा किया।

अग्रवाल शिक्षा संस्थान के अतिरिक्त संचालित विद्यालयों महाराजा अग्रसेन विद्यालय, महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल मोतीनगर, गोमती नगर, जानकीपुरम आदि के प्रबन्धन के सभी पदों पर नव निर्वाचित लोकराम अग्रवाल की टीम ने सुरेश अग्रवाल की युग प्रवर्तक महाराज अग्रसेन की टीम का सूपड़ा साफ कर दिया। इस अप्रत्याशित परंतु आशातीत सफलता से लोकराम अग्रवाल की महाराजा अग्रसेन टीम में खुशी का माहौल है।