शिक्षा

Pratapgarh:-दीपिका एवं ओजस्वी के सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में सफल होने पर प्रसन्नता व बधाई


दीपिका एवं ओजस्वी के सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में सफल होने पर प्रसन्नता व बधाई

(मंगापुर के बृजलाल सिटी मांटेसरी स्कूल की महान उपलब्धि)

सांगीपुर, प्रतापगढ़।
जनपद के ब्लॉक सांगीपुर के गांव मंगापुर में संचालित बृजलाल सिटी मांटेसरी स्कूल की दो छात्राओं क्रमशः दीपिका तिवारी पुत्री हरिश्चंद्र तिवारी एवं ओजस्वी उपाध्याय पुत्री ललित कुमार उपाध्याय के सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में
सफलता मिलने पर स्कूल के अध्यापकों, अभिभावकों एवं बच्चों में प्रसन्नता की लहर है।
सफल छात्राओं से बात करने पर उनके उत्साह की कोई सीमा नहीं रही। मुक्तकंठ स्वर से उन्होंने इस सफलता का श्रेय माता पिता, पूर्वजों एवं स्कूल के प्रधानाचार्य ललित कुमार उपाध्याय सहित सौरभ, संतोष, रवि, शिव मूर्ति, सुरेश, अनिल, विकास, अरुण आदि अध्यापकों को देते हुए उनके प्रति आदर व सम्मान भी किया है। यह सफलता स्कूल के लिए एक महान उपलब्धि मानी जा रही है।
स्कूल की प्रगति एवं छात्राओं की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता परशुराम उपाध्याय सुमन ने छात्राओं एवं अध्यापकों को हार्दिक बधाई दी है।
रिपोर्ट संतोष तिवारी