शिक्षा

फतेहपुर:-टीन शेड और किराए के तीन कमरों में चल रहा स्कूल

राष्ट्रीय युवा वाहिनी शंखनाद समाचार


एहतेशाम खान

बिना मान्यता के चल रहे स्कूल में करीब 350 बच्चे शिक्षा विभाग की सेटिंग संचालित हो रहा स्कूल गाजीपुर कस्बे में साईं वाटिका के पास चल रहा फर्जी स्कूल 10वीं और 12वीं पास बच्चें के भविष्य से कर रहे खिलवाड़ फतेहपुर में शिक्षा विभाग ने मानों फर्जी स्कूलों के आगे सरेंडर सा कर दिया हो...भीषण गर्मी में टीन शेड के नीचे बच्चों को पढ़ाने में जुटे है... सरस्वती विद्या मंदिर गाजीपुर के संचालक ने तो मानों विभाग को अपनी जेब में ही रखा हो...फर्जी स्कूल का संचालक सीना ठोककर स्कूल ना बंद करने की बात करता है...सूत्रों की माने तो फर्जी तरीके से सभी स्कूलों का संचालन विभाग की सेटिंग से किया जाता है...तभी तो बिना किसी मान्यता के फर्जी तरह से स्कूलों का बेखौफ संचालन किया जा रहा है, टीन शेड़ और खुले आसमान के नीचे पीजी से 8वीं तक की कक्षाओं का संचालन किया जाता है, और जिनके ऊपर ऐसे स्कूलों की निगरानी का जिम्मा होता है, वो एसी कमरों में बैठते है और एसी गाड़ियों में घूमने में जुटे है...तो फिर ऐसे स्कूलों पर कार्रवाई कौन करेगा, जबकि सीएम योगी लगातार ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की बात करते रहते है, इसके बावजूद जिले में एक भी फर्जी स्कूलों के खिलाफ आज तक कोई ठोस कार्रवाई विभाग की तरफ से नहीं की गई है, प्रशासन की इसी कमजोरी का फायदा उठाकर फर्जी स्कूल संचालक नौनिहालों के भविष्य से खिलवाड़ करने में जुटा है।