शिक्षा

आज दिनांक 18 जुलाई 2023 को उच्च प्राथमिक विद्यालय कटैया खादर विकासखंड रामनगर में मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी श्री एन पी सिंह जी,विशिष्ट

आज दिनांक 18 जुलाई 2023 को उच्च प्राथमिक विद्यालय कटैया खादर विकासखंड रामनगर में मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी श्री एन पी सिंह जी,विशिष्ट अतिथि स्वतन्त्र रैंडर द्वारा स्मार्ट कक्ष का फीता काटकर एवम दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।विद्यालय के शैक्षिक गुणवत्ता उन्नयन में सहयोग हेतु यह स्मार्ट टी वी विद्यालय के अध्यापक साकेत बिहारी शुक्ल जी के निवेदन पर श्री अवधेश अग्रवाल जी संस्थापक, सोसल वेलफेयर एंड समूह अपलिफ्टमेंट के सौजन्य से श्री दीपक मित्तल जी दिल्ली निवासी द्वारा अपनी पूज्यनीय माता स्वर्गीय श्रीमती शकुंतला देवी जी की स्मृति में उच्च प्राथमिक विद्यालय कटैया खादर को उपहार स्वरूप भेंट की गई। खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय ने कहा कि ये स्मार्ट टी वी बच्चों के सीखने सिखाने में उपयोगी सिद्ध होगी।सभी बच्चे रुचिपूर्वक किसी भी विषय वस्तु को और अच्छी तरह समझ सकेंगे जिससे उनको करके सीखने पर आसानी होगी। जहां एक ओर मानवीय समाज में मनुष्य स्वार्थवस सीमित होता जा रहा है और सामाजिक असंतुलन तेजी से बढ़ रहा है ऐसे समय मे भी ऐसे ही कुछ दानरत्न व्यक्तित्व के लोग हैं जो बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास कर रहे हैं ऐसा ही एक प्रयास आदरणीय अवधेस अग्रवाल जी का रहा जिनके कारण विद्यालय को यह स्मार्ट टी वी प्राप्त हुई। शिक्षक साकेत बिहारी शुक्ल ने कहा कि विद्यालय को जो स्मार्ट टी वी दान में दी गयी है उसके माध्यम से किसी विषय वस्तु को पढ़ाना और आसान होगा।इस अवसर राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में विद्यालय के चयनित छात्र अजय कुमार महिमा देवी एवं संदीप यादव को पुरुस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं सोशल वेलफेयर एंड समूह अपलिफ्टमेंट के तरफ से श्री स्वतंत्र रेंडर जी ने बच्चो के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शिक्षक साकेत बिहारी शुक्ल के कार्यों की प्रशंसा की। इस अवसर पर ग्राम प्रधान घनश्याम सिंह , ग्राम की एएनएम बसंती देवी तथा विद्यालय के अध्यापक रामबालक सिंह,विकास कुमार, लवकुश कुमार ,मुकेश कुमार आदि शिक्षक तथा ग्रामवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर उनका आभार व्यक्त किया गया।

रिपोर्ट सुनील पाण्डेय चित्रकूट