ब्यूरो चीफ आर एल पांडेय
लखनऊ। शिक्षक दिवस के मौके पर आयोजित सम्मान समारोह भव्य और प्रेरणादायक रहा। इस समारोह में प्रमुख विभिन्न छेत्रों के विशेषज्ञों को सम्मानित किया गया जिनमे प्रोफेसर विवेक मिश्रा डीन श्री शारदा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन, प्रोफेसर मनोज पांडेय अध्यक्ष लुआकता , प्रोफेसर एन.के अवस्थी ,प्रोफेसर सरिता चौहान , प्रोफेसर निहारिका वर्मा , प्रोफेसर अर्चना मौर्या ,डॉ. सुशांत गुप्ता , श्रीमान विकास त्रिपाठी , अंजलि सोनी , अनामिका त्रिपाठी, खुर्शीद खान रजा एडिटर इन चीफ न्यूज़ टाइम्स नेशन , आशीष सिंह सीनियर वी.पी HDFC बैंक , रागवेंद्र सिंह वरिष्ठ पत्रकार को सम्मानित किया गया।
समारोह का उद्घाटन माननीय श्री निर्मेश सिंह वाईस चेयरमैन, श्री शारदा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन, डॉ. ज्योति सिंह, निदेशक, श्री शारदा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन, और प्रोफेसर विवेक मिश्रा डीन , श्री शारदा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन द्वारा किया गया। इस आयोजन में शिक्षकों के समर्पण और उनके योगदान की सराहना की गई और उन्हें पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।साथ ही शिक्षकों के सम्मान में विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन छात्रों द्वारा किया गया।
इस समारोह ने हमें हमारे शिक्षकों के महत्वपूर्ण योगदान की सराहना करने और उन्हें उचित मान्यता देने का एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान किया। समारोह में उपस्थित सभी लोगों ने शिक्षकों के प्रति अपनी कृतज्ञता और सम्मान व्यक्त किया।
अंत में सभी शिक्षकों को प्रोफेसर विवेक मिश्रा डीन , श्री शारदा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन द्वारा उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया गया और उनके प्रति सम्मान व्यक्त किया गया।
हम सभी का धन्यवाद करते हैं जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग किया और शिक्षकों को उनके महत्व का अहसास कराया।