शिक्षा

जनपद स्तरीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया

लखनऊ। राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज लखनऊ में जनपद स्तरीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ राकेश कुमार द्वारा किया गया। सह जिला विद्यालय निरीक्षक आंग्ल भारतीय भाषा मनीषा द्विवेदी तथा प्रधानाचार्य डॉक्टर आशुतोष कुमार सिंह उपस्थित रहे.. इस प्रदर्शनी का मुख्य विषय सतत भविष्य के लिए विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी था प्रदर्शनी में विभिन्न विद्यालयों के लगभग 80 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। इस प्रदर्शनी में प्रतिभागियों ने सात अप विषयों पर क्रियाकारी और स्थिर मॉडल प्रस्तुत किया प्रदर्शनी में प्रतिभा करने वाले प्रतिभागियों को प्रधानाचार्य राज्य की जुबली इंटर कॉलेज के द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।