ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। सीमांत मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल, लखनऊ के द्वारा श्री रत्न संजय, भा.पु.से. महानिरीक्षक के मार्गदर्शन में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत Seth MR Jaipuria, School, Gomtinager Extension, Lucknow में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में श्री अजय यादव, द्वितीय कमान अधिकारी श्री विजय बहादुर यादव, चेयरमैन व श्री रचित यादव, निदेशक के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में श्री अभिनव सिंह, उप कमांडेंट, श्री जितेन्द्र कुमार, सहायक कमांडेंट, चतुर्थ वाहिनी, सुश्री रौनक त्यागी, सहायक कमांडेट, स्कूल के अध्यापकगण व सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम में स्कूल के छात्र-छात्राओं के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी। इस कार्यक्रम में सशस्त्र सीमा बल के बलकर्मियों व छात्र-छात्राओं के द्वारा "भारत माता की जय" "हर घर तिरंगा" जैसेः- जोशीले नारों से माहौल को देशभक्ति के रंग में रंग दिया।
इस कार्यक्रम में स्कूली छात्राओं के द्वारा सशस्त्र सीमा बल के बलकर्मियों को रक्षा-सूत्र बांधकर देश की रक्षा की प्रतिज्ञा दी। इसके उपरान्त श्री अजय यादव, द्वितीय कमान अधिकारी के द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि हम सभी को अपने घरों पर तिरंगा फहराना चाहिए। इस अभियान का उद्देश्य ही स्वतंत्रता दिवस पर लोगों को तिरंगे के महत्व को लोगों को बताना है। अंत में श्री अजय यादव, द्वितीय कमान अधिकारी ने स्कूल चैयरमैन व निदेशक को स्मृति चिन्ह देकर अभिवादन व्यक्त किया।