शिक्षा

छात्राओं के लिए डीआरडीओ में स्कॉलरशिप पाने का मौका, जानिए कहां और कैसे करें आवेदन

डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) ने छात्राओं के लिए स्कॉलरशिप प्रोग्राम की शुरुआत की है। यूजी के लिए चयनित छात्राओं को हर साल, अधिकतम चार साल तक 1,20,000 रुपये की राशि दी जाएगी तो वहीं, पीजी के लिए चयनित छात्राओं को अधिकतम साल तक 1,86,000 रुपये सालाना की राशि दी जाएगी।
विज्ञान और तकनीकी क्षेत्र में पढ़ने और आगे बढ़ने की चाहत रखने वाली छात्राओं और उनके अभिभावकों के लिए यह खबर बेहद अहम है। डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) ने छात्राओं के लिए स्कॉलरशिप प्रोग्राम की शुरुआत की है। इसके तहत एयरोस्पेस, एयरोनॉटिक्स में बीई/ बीटेक या एमई/ एमटेक की छात्राएं स्कॉलरशिप पाने की पात्रता रखती हैं।
डीआरडीओ की ओर से स्कॉलरशिप प्रोग्राम के लिए आवेदन की प्रक्रिया पहले ही शुरू की जा चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार छात्राएं डीआरडीओ की रिक्रूटमेंट एंड असेसमेंट यूनिट की आधिकारिक वेबसाइट rac.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च, 2022 तक है। इस प्रोग्राम के तहत अंडर ग्रेजुएट की 20 और पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम की 10 छात्राओं को स्कॉलरशिप दी जाएगी। स्कॉलरशिप प्राप्त करने वाली छात्राओं को बाद में डीआरडीओ में काम करने का मौका भी दिया जाएगा।

स्कॉलरशिप के लिए योग्यता एवं पात्रता मानदंड

बीई/ बीटेक की छात्राओं के लिए योग्यता- उम्मीदवार को जेईई मेन्स परीक्षा में वैलिड स्कॉर के साथ पास होना चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवार संबंधित संकाय में बीई या बीटेक की पढ़ाई कर रही हो। एमई/ एमटेक (पीजी) - उम्मीदवार संबंधित कोर्स में एमई या एमटेक की पढ़ाई कर रहा हो। साथ ही उम्मीदवार का ग्रेजुएशन में 60 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा आवेदक के पास गेट परीक्षा का वैलिड स्कोर कार्ड होना चाहिए।

स्कॉलरशिप के लिए चयन प्रक्रिया

यूजी के उम्मीदवारों का चयन जेईई मेन्स के स्कोर कार्ड पर तैयार किए गए मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। वहीं, पीजी के उम्मीदवारों का चयन गेट के स्कोर कार्ड पर तैयार किए गए मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा।

डीआरडीओ की स्कॉलरशिप की राशि

यूजी के लिए चयनित छात्राओं को हर साल, अधिकतम चार साल तक 1,20,000 रुपये की राशि दी जाएगी तो वहीं, पीजी के लिए चयनित छात्राओं को अधिकतम साल तक 1,86,000 रुपये सालाना की राशि दी जाएगी।