शिक्षा

विकासखंड रामानुज नगर के संकुल केंद्र अर्जुनपुर में आज संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव एवं हायर सेकेंडरी उन्नयन का कार्यक्रमअर्जुनपुर में सम्पन्न हुआ

विकासखंड रामानुज नगर के संकुल केंद्र अर्जुनपुर में आज संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव एवं हायर सेकेंडरी उन्नयन का कार्यक्रमअर्जुनपुर में सम्पन्न हुआ
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि-खेल साय सिंह जी( विधायक प्रेमनगर)कार्यक्रम की अध्यक्षता- नरेश रजवाड़े जी उपाध्यक्ष जिला पंचायत सूरजपुर विशिष्ट अतिथि-शिवकुमार राजवाड़े जोन प्रभारी ब्लॉक कांग्रेस
सरपंच सुशीला,मोनेश्वर टोप्पो विधायक प्रतिनिधि,बीईओ पंडित भारद्वाज के आतिथ्य में हुआ कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए मुख्य अतिथियों के द्वारा सर्वप्रथम मां सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र में दीप प्रज्वलित कर किया गया इस अवसर पर मुख्यअतिथियो के द्वारा नवप्रवेशी 1ली, 6वी, 9वी, 11वी के बच्चो का तिलक चंदन पुस्तक गणवेश कॉपी एवम मिठाई खिलाकर प्रवेश दिलाया गया
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चों शासन की ओर से सुविधाएं दी जा रही है जिनका लाभ ले नियमित शाला आकर लगन से पढ़ाई कर आगे बढ़े व शुभकामनाएं दी
कार्यक्रम के अध्यक्ष नरेश रजवाड़े के द्वारा के द्वारा नव प्रवेश बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि शिक्षा के प्रति गंभीर होकर अच्छे से शिक्षा ग्रहण करने की बात कही अपने माता-पिता का नाम रोशन करे वही बीईओ ने अपने उद्बोधन में कहा कि विकास खण्ड के सभी विद्यालयों में कापी पुस्तक ड्रेस सभी बच्चों को उपलब करा दिया गया है अपने अपने लक्ष्यों के निर्धारण करते हुए लक्ष्य के अनुरूप तैयारी कर प्राप्त करे हायर सेकेंडरी उन्नयनित होने पर ग्राम वासियों में खुशी ब्याप्त है संकुल प्राचार्य रितेश पैकरा जी के द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया मंच का संचालन बिरजू कश्यप व्याख्याता द्वारा किया गया इस अवसर पर बीआरपी घनश्याम दुबे संकुल केंद्र अर्जुनपुर के कार्यवाहक जन शिक्षक अमित कुमार सिंह चंद्रभान जगत शिवकुमार तिर्की संदीप पांडे ब्रजेश मानिकपुरी अंसारी सर महिपाल सिंह गोवर्धन सिंह बद्रीनाथ पीला सिंह सहित कई पालक उपस्थित थे