शिक्षा

हरदोई:-कुरसठ पुलिस चौकी में धूमधाम से मनाया गया कृष्ण जन्मोत्सव, भक्तों में अत्यंत खुशी


राष्ट्रीय युवा वाहिनी शंखनाद समाचार
इस शुभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक ,थाना प्रभारी , मल्लावां विधायक की माता, नगर अध्यक्षा मुख्य रूप से मौजूद
माधौगंज- हरदोई/ थाना माधौगंज क्षेत्र के कुरसठ पुलिस चौकी में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। जहां‌ भक्तों ने ‌भगवान‌ श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर राधा कृष्ण‌ की भव्य झांकी सजाई गई भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की अन्तर्मन में खुशी जाहिर करते हुए ढोलक व मंजीरा बजाकर ‌ मंगल‌‌ गीत‌ गाये ।श्रीकृष्ण की पुलिस अधीक्षक व माधौगंज थाना प्रभारी के साथ कुरसठ पुलिस टीम ने आरती उतारकर भक्तों के साथ में ,जय कन्हैया लाल की, उद्घोष किया और खुशी से झूम उठे। तत्पश्चात सभी को प्रसाद वितरित किया गया।इस अवसर प्रमुख रूप से पुलिस अधीक्षक हरदोई राजेश द्विवेदी, थाना प्रभारी सुब्रत नारायण तिवारी, 159 बिलग्राम मल्लावां विधानसभा के विधायक आशीष सिंह आशु की माता, नगर अध्यक्षा कल्पना देवी ,कुरसठ चौकी प्रभारी मुईन अहमद खां, हेड कांस्टेबल राकेश कुमार मिश्रा(गुरु जी) सुनील श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार, कांस्टेबल पिंटू सिंह, अंकित तिवारी, शिवलाल भारती, आदि कुरसठ पुलिस टीम व नगर व क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में सम्मानित लोग मौजूद रहे कुरसठ पुलिस टीम ने सभी कार्यक्रम सहयोगी सहित सभी बंधुओं का आभार प्रकट किया l
राष्ट्रीय युवा वाहिनी शंखनाद जिला ब्यूरो चीफ आशीष अवस्थी हरदोई