ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ. हिमांशु पांडेय ने बताया कि गाबा टेलीसाइकेत्री कंपनी मे बीसीए की छात्रा तान्या का प्लेसमेंट सिक्योरिटी एंड मार्केटिंग स्पेशलिस्ट के पद पर 7.56 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर प्लेसमेंट हुआ। जापानी एमएनसी कंपनी, एनटीटी डेटा मे बीटेक के छात्र प्रत्युश श्रीवास्तव का प्लेसमेंट आईटी डेवलपमेंट प्रोग्रामर के पद पर 5 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर हुआ। साथ ही टेक बी.आर.जे कंपनी मे बीटेक के छात्र सिद्धार्थ मिश्रा का फ्रंट एन्ड डेवलपर के पद पर 4 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर प्लेसमेंट हुआ। याज़ाकी इंडिया कंपनी मे बीटेक के तीन छात्रों अश्वनी निगम, हर्ष मिश्रा और अक्षत कश्यप का रिसर्च एंड डेवलपर के पद पर 4 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर प्लेसमेंट हुआ।
लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय और अभियांत्रिकी संकाय के डीन प्रोफेसर ए.के सिंह ने चयनित छात्रों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।