शिक्षा

हरदोई:-मिशन शक्ति के तहत गोष्ठी कर महिलाओं को जागरूक किया

मिशन शक्ति के तहत गोष्ठी कर महिलाओं को जागरूक किया

मधौगंज ह़रदोई

थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत दौलत यारपुर में मिशन शक्ति की गोष्ठी की गई महिला आरक्षी दिव्या द्विवेदी और दिव्या शुक्ला द्वारा स्कूल जाने वाली छात्राओं व महिलाओं को उत्पीड़न, मोबाइल हैंगिंग, आदि जैसी घटनाओं से परेशानी होने पर तत्काल डायल 112 ,1090,व सी यूजी नम्बर 9454403562 सूचना दे तथा मिशन शक्ति कार्यक्रम में गरीब बच्चों को कोल्ड ड्रिंक और नमकीन बांटी गयी तथा मौके पर उपस्थित संगीता पत्नी मुंशी ने बताया कि उनकी लड़की पढ़ना चाहती हैं लेकिन पति दोनों पैरों से विकलांग होने के कारण कुछ कर नहीं पाते हैं इसलिए पैसे नहीं है और अंजली स्कूल नहीं जा पा रही है तब महिला आरक्षी दिव्या द्विवेदी और कांस्टेबल रजनीश शुक्ला द्वारा अंजलि की पढ़ाई और एडमिशन तथा किताबें खरीद कर दी और आगे आगे पढ़ाई की पूरी जिम्मेदारी ली इस मौके पर निधि सिंह ,किरण , निहारिका बाजपेई पूजा , प्रतिमा गुप्ता ,रुबीना, निर्मला आदि महिलाएं उपस्थित रहीं।
राष्ट्रीय युवा वाहिनी शंखनाद जिला ब्यूरो चीफ आशीष अवस्थी हरदोई