शिक्षा

RYV शंखनाद NEWS -उदयपुर थाना प्रभारी ने टीम सहित चेकिंग अभियान चलाकर बसूला शमन शुल्क

प्रतापगढ़- प्रतापगढ़ जिले के थाना उदयपुर के थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मिलकर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। थानाध्यक्ष उदयपुर मयफोर्स के साथ अमावा बॉर्डर व ननौती बॉर्डर पर वाहन चेकिंग किया। जिससे वाहन मालिकों में अफरा-तफरी का माहौल रहा। कुछ बाइक सवार रास्ता बदलकर भागते एवं परेशान दिखे। उप थाना निरीक्षक महोदय ने मीडिया से बताया कि पांच चारपहिया और छः मोटरसाइकिल का चालान किया गया है।


प्रतापगढ़ से जिला संवाददाता संतोष तिवारी व शमशेर विश्वकर्मा की रिपोर्ट