कौशाम्बी जिले में जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य अरूण कुमार श्रीवास्तव ने छात्र-छात्राओं को सूचित किया है कि वर्ष 2025 में जवाहर नवोदय विद्यालय टेंवा में कक्षा-9 एवं कक्षा 11 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।
वर्तमान सत्र 2024-25 में जनपद कौशाम्बी के सरकारी/मान्यता प्राप्त विद्यालयों में कमशः कक्षा-8 तथा कक्षा-10 में अध्ययनरत समस्त अभ्यर्थी आवेदन कर सकतें हैं। आवेदन की प्रक्रिया आनलाइन एवं निःशुल्क है। ऑनलाइन आवेदन नवोदय विद्यालय समिति मुख्यालय की बेबसाइट www-navodaya.gov.in पर 30 अक्टूबर 2024 तक किया जा सकता हैं।