शिक्षा

फतेहपुर:-गौरव सिंह सिंह नें 95 प्रतिशत अंक प्राप्त क़र जिले का मान बढ़ाया

गौरव सिंह सिंह नें 95 प्रतिशत अंक प्राप्त क़र जिले का मान बढ़ाया-

फतेहपुर:- जनपद के एक होनहार बेटे नें आज आए सीबीएससी बोर्ड के रिजल्ट में 95प्रतिशत लाकर जनपद सहित क्षेत्र का नाम रोशन क़र दिया है शुक्रवार को सीबीएससी बोर्ड की तरफ से 12 वीं कक्षा का परिणाम जारी होने के पश्चात 10 वीं का परिणाम भी जारी कर दिया गया जिसमें छात्र छात्राओं ने अच्छी सफलता दर्ज की है वही 12वीं कक्षा की भांति 10 वीं में भी छात्राओं से छात्र अव्वल रहे तथा 95 प्रतिशत परिणाम देकर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया वही खागा तहसील क्षेत्र की रक्षपालपुर निवासी *गौरव सिंह पुत्र डॉ राजेश सिंह* नें 95 प्रतिशत अंक पाकर फतेहपुर जनपद का नाम रोशन किया जानकारी अनुसार शुक्रवार को सीबीएससी की तरफ से दसवीं की कक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया इस बार अच्छे प्रतिशत से छात्र छात्राओं नें उत्तीर्ण होकर अपनी अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन किया वही बारहवीं की भांति इसमें भी छात्राओं की अपेक्षा छात्रों का प्रतिशत उत्तीरण प्रतिशत अधिक रहा वही जनपद फतेहपुर जिले के रक्षपालपुर गांव निवासी *गौरव सिंह पुत्र डॉ राजेश सिंह, नें 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया गौरव सिंह ने बताया, कि उनकी ख्वाहिश आईपीएस बनने की है जिसके लिए वह पढ़ाई को सबसे ऊपर रखकर कुछ सपने अपने व अपने परिवार के लिए देख रखे हैं वही आईपीएस बनने की ख्वाहिश में खुद को सफलता के शिखर में लगे एक होनहार का नाम जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है वही इस पर माता माधुरी सिंह ( शिक्षिका) नें पड़ोसियों के साथ मुँह मीठा क़रा क़र लोगो से बधाई ली तथा बेटे के उज्जवल भविष्य की कामना की आईपीएस बनने की ख्वाहिश लेकर सधे कदमों से खुद को सफलता के शिखर पर पहुंचाने में लगे एक होनहार का नाम पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गया सीबीएससी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा के आए परिणाम में रक्षपालपुर निवासी *गौरव सिंह,* 95 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए सभी को यह संदेश दिया कि अगर एक पत्थर तो तबीयत से आसमां पर उछाल दिया जाए तो यह कतई संभव नहीं कि फिर बारिश ना हो अपनी कामयाबी से पूरे जिले का नाम रोशन करने वाली गौरव सिंह,नें खुलकर बताया की वह आईपीएस बनकर समाज के बिल्कुल आखिरी पायदान तक खड़े व्यक्ति को आशा नियम सुलभ न्याय उपलब्ध कराने की चाहत रखती हैं उन्होंने यह भी बताया की पूरी रात किताबों में व्यस्त रह कर भोर तक पढ़ाई करते रहने का नतीजा वह इसका परिणाम मिला है वही गौरव सिंह को बधाई के लिए क्षेत्री लोगों का घर पर तांता लगा रहा है वह सभी ने उनके उज्जवल भविष्य कामना करते हुए ढेरों बधाइयां दी व परिवार में इनके कामयाबी को लेकर जश्न का माहौल है
रिपोर्ट दिवाकर सिंह