सूरजपुर -छत्तीसगढ़ विधानसभा के नवनियुक्त नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के प्रथम सूरजपुर आगमन पर भव्य स्वागत की तैयारियां की जा रही है। जिला भाजपा सूरजपुर द्वारा आगामी 03 सितंबर को वरिष्ठ भाजपा नेता व प्रदेश महामंत्री नारायण चंदेल के नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद प्रथम आगमन पर तिलसिवां दुर्गा मंदिर परिसर में स्वागत समारोह आयोजित किया गया है।भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल ने बताया कि सूरजपुर जिले के कार्यकर्ता श्री नारायण चंदेल के प्रथम आगमन को लेकर उत्साहित हैं ।इस समारोह में जिला संगठन प्रभारी राजा पांडेय व विधानसभा प्रभारी सहित जिले के वरिष्ठ नेतागण व पदाधिकारी उपस्थित रहेगें।इस अवसर पर जिला भाजपा की वृहद बैठक भी आयोजित की गई है।उन्होंने बैठक मे सांसद, पूर्व विधायक,जिला मे निवासरत राष्ट्रीय व प्रदेश पदाधिकारी, कार्यसमिति सदस्यगण, जिला पदाधिकारी, कार्यसमिति सदस्य, स्थायी आमंत्रित सदस्य , विशेष आमंत्रित सदस्य, मंडल प्रभारी, सह प्रभारी,मोर्चा के जिला पदाधिकारीगण एवं प्रकोष्ठ के जिला सयोजक, सह सयोजक, मंडल के सभी पदाधिकारीगण, एवं मोर्चा सभी मंडल अध्यक्षगण, वरिष्ठ कार्यकर्त्तागण, समस्त जनप्रतिनिधिगणों को बैठक मे सम्मिलित होने का आग्रह किया है।