शिक्षा

रीवा:-नगर परिषद डभौरा में शिक्षा को शर्मसार करने का ताजा मामला आया सामने


राष्ट्रीय युवा वाहिनी शंखनाद समाचार
रीवा- जिले के नगर परिषद डभौरा के वार्ड क्रमांक 2 पूर्व माध्यमिक विद्यालय डभौरा का निरीक्षण करने के लिए पूरी टीम के साथ पार्षद वार्ड क्रमांक 2 रावेंद्र दीक्षित एवं उनकी टीम ने समस्त वार्ड का निरीक्षण करते करते विद्यालय के अभिभावकों के साथ विद्यालय का निरीक्षण किया। वहाँ स्कूल की गतिविधियां व स्थिति बहुत ही दयनीय है। शिक्षक समय पर आते नहीं हैं समय पर पढ़ाते नहीं हैं और बच्चों द्वारा राजश्री गुटका मंगाया जाता है। जिसकी शिकायत पर पार्षद द्वारा स्कूल का निरीक्षण किया गया प्रधानाध्यापक सुधीर तिवारी द्वारा यह कहा गया कि शिक्षको द्वारा कोई समस्या है तो आप मुझे विशेषकर बता सकते हैं साथ ही मेरी बात भी सुने। शिक्षकों से बात की गई तो उनका शिक्षा के बारे में कोई ध्यान नहीं था। उसके बाद शिक्षक संपत दुबे द्वारा 2 दिन बाद अभिभावकों एवं कार्यकर्ताओं को धमकी दी गई कि आप मेरे स्कूल में क्यों आए, और मेरे स्कूल में आकर किसके आदेश से निरीक्षण किया गया। जिसके बाद अभिभावकों ने पार्षद कार्यालय में आकर अपनी समस्या बताई एवं कार्यवाही की मांग की गई ।इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पार्षद रावेंद्र राय दीक्षित जी द्वारा मीडिया के माध्यम से मामले को संज्ञान में लिया। जिसमे मीडिया के साथियों ने विद्यालय जाकर जांच किया गया तो वहां प्रधानाध्यापक तिवारी जी ने बताया कि मेरे जानकारी में मामला आया है लेकिन मेरे जानकारी में परिषद के अंदर कभी ऐसी घटना नहीं घटित हुई है। वही ग्रामीणों ने आरोप लगाया हैं कि हमारे बच्चों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है शिक्षकों को समझाने पर धमकी दी जाती है यदि हमारी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो हम लोग विद्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन करने में बाध्य होंगे।ऐसे भ्रष्टाचारी शिक्षक को तुरंत प्रभार मुक्त किए जाने की मांग की गयी। अब देखना यह है कि ऐसे भ्रष्ट कर्मचारियों पर कब होगी कार्यवाही।


तहसील ब्यूरो चीफ कमलेश शुक्ला की रिपोर्ट