शिक्षा

Surajpur:-पशुओं में होने वाले एलएसडी बीमारी जानिए कारण बचाव एवं उपचार रिपोर्ट हासिम खान

पशुओं में होने वाले एलएसडी बिमारी, जानिये कारण बचाव एवं उपचार

सूरजपुर/05 अगस्त 2022/ ढेलेदार त्वचा रोग गौवंशीय में होने वाला विषाणुजनित संक्रामक रोग है। जो कि पॉक्स (माता) का वायरस है जिससे पशुओं में पॉक्स (माता) रोग होता है। वातावरण में गर्मी एवं नमी के बढ़ने के कारण देष के विभिन्न प्रदेशों में जैसे राजस्थान और गुजरात समेत 10 राज्यों में गाय भैंस में जानलेवा लंपी वायरस का संक्रमण तेज हो गया है।
स्वस्थ पशुओं को यह बिमारी एलएसडी संक्रमित पशुओं के सम्पर्क में आने से व वाहक मच्छर, टिक्स (चमोकन) से होता है। एलएसडी की वजह से दुधारू पशुओं में दुध उत्पादन एवं अन्य पशुओं की कार्यक्षमता कम हो जाती है।
इसके लक्षण एक या दो दिन तेज बुखार, शरीर एवं पांव में सुजन शरीर में गठान, चकते गठान का झड़कर गिरना एवं घाव का निर्माण करता है। बचाव के लिए संक्रमित पशुओं को स्वस्थ पशुओं से अलग रखे, पशुओं एवं पशुघर में टिक्स मारक दवा का उपयोग करें एवं उपचार के लिए एलएसडी विषाणु जनित रोग है तथा टीका एवं रोग विशेष औषधी न होने के कारण पशु चिकित्सक के परामर्श से लक्षणात्मक उपचार किया जा सकता है। बुखार की स्थिति में पैरासिटामाल, सुजन एवं चर्म रोग की स्थिति में एन्टी हिस्टामिनिक एवं एन्टी इंफलामेट्री दवाईयां तथा द्वितीयक जीवाणु संक्रमण को रोकने हेतु 3-5 दिनों तक एन्टीवायोटिक दवाईयों का प्रयोग किया जा सकता है।
इस रोग में पशु मृत्यु दर नगण्य है। पशुपालन विभाग द्वारा पशु पालकों से आग्रह किया जाता है कि एलएसडी से भयभीत न होकर उपरोक्त तरीकों से पशुओं का बचाव व उपचार करावें। विशेष परिस्थितियों में निकटम पशु चिकित्सक से तत्काल सम्पर्क करें।

समाचार क्रमांक/977/अजीत/फोटो 01 से 03


जिला स्तरीय स्वतंत्रता दौड का अयोजन 14 अगस्त को

सूरजपुर/05 अगस्त 2022/ कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री लीना कोसम के मार्गदर्शन में 14 अगस्त 2022 को जिला स्तरीय स्वतंत्रता दौड का आयोजन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सूरजपुर जिले में किया जा रहा है। प्रभारी खेल अधिकारी श्री शबाब हुसैन ने बताया कि स्वतंत्रता दौड का आयोजन 14 अगस्त को प्रातः 7.00 बजे पुराना रेस्ट हाउस, जिला कोर्ट के सामने से प्रारंभ होकर अग्रसेन चौक होते हुये स्टेडियम ग्राउण्ड सूरजपुर में संपन्न होगी। स्वतंत्रता दौड में जिले के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, अधिकारी, कर्मचारी, पत्रकार, मीडिया, खिलाड़ी सहित महाविद्यालय एवं विद्यालय के छा़त्र-छा़त्रा भाग लेंगे।

समाचार क्रमांक/978/अजीत

मोहर्रम एवं 15 अगस्त को शुष्क दिवस घोषित

सूरजपुर/05 अगस्त 2022/ आबकारी अधिनियम, 1915 एवं उसके अधीन बनाये गये छत्तीसगढ़ आबकारी देशी, विदेशी मदिरा की फुटकर बिक्री के अनुज्ञापनों के व्यवस्थापन नियम 2018 के अन्तर्गत शासन द्वारा जारी निर्देश वर्ष 2022-23 नियम क्रमांक 16.1 के अनुसार 09 अगस्त (मोहर्रम एवं 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) के उपलक्ष्य में एक-एक दिवस का शुष्क दिवस रखे जाने के प्रावधान अनुसार 09 अगस्त, 2022 (मोहर्रम) एवं दिनांक 15 अगस्त, 2022 (स्वतंत्रता दिवस) को शुष्क दिवस घोषित किया गया है। उक्त तिथियों को जिले की समस्त देश, विदेशी, कंपोजिट मदिरा दुकाने बंद रखी जावेंगी तथा मदिरा का विकय पूर्णतः बंद रहेगा।