शिक्षा

मुख्य सचिव ने भगवान के ग्राम प्रधान को किया सम्मानित

हरदोई।अतरौली स्थित कम्पोजिट विद्यालय पहुंचे मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा का डीएम अविनाश कुमार व एसपी राजेश द्विवेदी ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया है। मुख्य सचिव ने स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ किया। स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम में मुख्य सचिव में विकास खंड मल्लावां की ग्राम पंचायत बाँसा के प्रधान सम्पूर्णानन्द को मिशन कायाकल्प के अंतर्गत किए कार्य की सराहना करते हुए मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। बताते चलें कि युवा प्रधान ने गांव में सामुदायिक पुस्तकालय, शहरी मानकों पर निर्मित वाटिका, परिषदीय स्कूलों का कायाकल्प के तहत उच्चकोटि का कार्य कराया है। इन्हीं सब कार्यो के लिए जिला प्रशासन के प्रस्ताव पर ग्राम प्रधान को सम्मान दिया गया।
ग्राम प्रधान सम्पूर्णानन्द ने कहा कि मुख्य सचिव द्वारा सम्मान पाना गौरव की बात है। यह सम्मान गांव की जनता को समर्पित करता हूँ। उन्होंने डीएम अविनाश कुमार, सीडीओ आकांक्षा राणा, डीसी मनरेगा प्रमोद सिंह चंदरौल सहित ब्लॉक स्तरीय सभी अधिकारियों का विकास कार्यों ने सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि भविष्य में भी इसी तरह शासन-प्रशासन का साथ मिलता रहेगा।
शंखनाद न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ आशीष अवस्थी हरदोई