शिक्षा

नस्टिगवा शासकीय महाविद्यालय आउट सोर्स में गलत तरीके से रखे गए कर्मचारी- विजय शंकर पांडेय

रीवा- जिले के जवा तहसील अंतर्गत नवीन शासकीय महाविद्यालय नाष्टिगवा में संचालित है। जहां पर कर्मचारियों की बरकरार कमी बनी हुई थी जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य ने 6 कर्मचारियों की नवीन नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र दिया इसकी जानकारी जब महाविद्यालय के कुछ छात्रों एवं ग्रामीणों मिली बताया जाता है स्थानीय निवासी विजय शंकर पांडे और कुछ छात्रों छात्रसंघ नेता अंशुमान सिंह इसका विरोध है जताया इसकी शिकायत कलेक्टर महोदय रीवा एडी रीवा को आवेदन पत्र के माध्यम से शिकायत किया गया जिसमें आपको यह भी बता दें जिन 6 लोगों की नियुक्ति की गई है उनमें से कोई आठवीं पास कोई पांचवी पास और दसवीं पास के आउट सोर्स में कर्मचारी रखे गए हैं इन लोगों का कहना है क्या आठवीं 5 मी पास के लोग यहां पर नहीं थे उनको बाहर से क्यों रखा गया है उनको निरस्त करने की एवज में आवेदन पत्र दिया गया है आपको यदि बता दे हमारे संवाददाता ने इस विषय में जब महाविद्यालय के प्रचार्य से जानकारी लेना चाहा लेकिन जानकारी नहीं मिल पाई है आइए सुनाते हैं इनका क्या कहना है देखने वाली बात यह होगी कि इस महाविद्यालय की जांच निष्पक्ष कब होगी यह तो वक्त ही तय करेगा कौन सही है कौन गलत है यह तो जांच के बाद पता चलेगा।

कमलेश शुक्ला के साथ दिनेश द्विवेदी की स्पेशल रिपोर्ट