शिक्षा

Fatehpur :- खास मऊ आईटीआई कॉलेज में पैसों की होती है धांधली पैसा ना देने पर बच्चों का किया जाता है भविष्य बर्बाद



खागा फतेहपुर सूचना के अनुसार खागा कोतवाली अंतर्गत खासमऊ आईटीआई कॉलेज प्रैक्टिकल के पैसे ना देने पर प्रैक्टिकल में फेल करने की धमकी व कम नंबर देने की धमकी पैसा देने वालों का नंबर 250 में से 245 248 के बीच व 240 के बीच पैसा न देने पर मिनिमम मार्किंग 150 से 160 के बीच दिया जाता है फिलहाल में कुछ महीने पहले एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वीडियो में छात्रों के द्वारा अवैध वसूली का इल्जाम अध्यापक के ऊपर लगाया गया था जिसमें 112 नंबर पीआरवी के आने के बाद सुलह समझौता किया गया है क्या गरीब घर का लड़का अपनी पढ़ाई नहीं कर सकता क्या गरीब घर का लड़का प्रैक्टिकल में पैसा न देने पर क्या उसे नंबर नहीं मिल सकते जिसमें एक अध्यापक ने कहा था कि बेटा पैसा तो लगता है क्योंकि हम लोगों को ऊपर से लेकर नीचे तक अधिकारियों को पैसा दिया जाता है तो ऐसे में क्या गरीब घर के बच्चे नहीं पढ़ पाएंगे या उन्हें पढ़ने का अधिकार नहीं है पैसा होगा तभी पढ़ पाएंगे

रिपोर्ट खुशाल अहमद