ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। सरदार भगत सिंह कॉलेज ऑफ़ हायर एजूकेशन (अ यूनिट ऑफ़ अवध कॉलिजिएट)में राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के अध्यक्ष पद पर प्रतीकात्मक रूप में स्थापित श्री हनुमान जी महाराज एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गयी ।इस अवसर पर विद्यार्थियों को राष्ट्रीय सेवा योजना एवं उसके उद्देश्यों से परिचित कराया गया इसके बाद सलाहकार डॉ०अरविंद प्रताप सिंह ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई एवं लक्ष्यगीत का गान किया गया। तत्पश्चात समस्त शिक्षक- शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं ने विद्यालय प्रांगण में झाड़ू लगाकर सफाई के द्वारा स्वच्छता का संदेश देने का कार्य किया।
उपाध्यक्ष सर्वजीत सिंह , निदेशिका जतिन्दर वालिया सहनिदेशिका डॉ०ब्रह्मजोत कौर ने विद्यार्थियों को स्वच्छता का ध्यान रखने एवं वातावरण की शुद्धता के प्रति जागरूक रहने एवं समाज सेवा की भावना से युक्त रहने के लिए प्रेरित किया ।सलाहकार डॉ० अरविंद प्रताप सिंह ने विद्यार्थियों में त्याग और समर्पण की भावना के साथ समाज के विकास एवं कल्याण के प्रति कर्त्तव्यनिष्ठ रहने की बात कही।