शिक्षा

बाल निकुंज की छात्रा बहनों ने बांधी राखी,मिला सुरक्षा का आशीर्वाद

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। बाल निकुंज स्कूल्स एंड कॉलेजेज लखनऊ की सभी शाखाओं में रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर आज दिनांक 17/08/2024 को‌ छात्राओं ने बड़ी आस्था व प्यार के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाया।
‌ ‌ प्रातः 9:00 बजे बाल निकुंज इंटर कॉलेज गर्ल्स विंग की कलाध्यापिका सुश्री प्रीति त्रिवेदी ने भारी-भरकम राखी के साथ प्रबंध निदेशक एच एन जायसवाल की कलाई पर राखी बांधकर टीका लगाकर एवं मिष्ठान खिलाकर भाई-बहन के प्यार को किया और मजबूत।
‌‌ बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी अलीगंज लखनऊ से 51 छात्राओं ने प्रधानाचार्या डॉक्टर अनूप कुमारी शुक्ला, इंचार्ज महिमा पांड्या व सहायक अध्यापिकाओं के साथ प्रातः 10:00 बजे कोतवाली अलीगंज पहुंचकर प्रभारी निरीक्षक सहित सभी पुलिस जवानों की कलाइयों में राखी बांधी , टीका लगाया और मिष्ठान खिलाकर सुरक्षा का आशीर्वाद प्राप्त किया। पुलिस जवानों ने छात्रा बहनों के सर पर हाथ रखकर बहनों को सुरक्षा का आशीर्वाद दिया एवं हर तरह से रक्षा के लिए विश्वस्थ किया।
इसी प्रकार बाल निकुंज इंटर कॉलेज मोहिबुल्लापुर से बड़ी संख्या में छात्राओं ने प्रातः 10:15 बजे कोतवाली मड़ियांव पहुंचकर ए प्रभारी निरीक्षक एवं सभी पुलिस जवानों की कलाइयों पर रखी बांधी ,टीका लगाया एवं मिष्ठान खिलाकर सुरक्षा का आशीर्वाद प्राप्त किया ।
बाल निकुंज विद्यालय डे बोर्डिंग की छात्राएं 10:00 बजे जानकीपुरम थाना पहुंचकर प्रभारी निरीक्षक व सभी पुलिस जवानों की कलाई में राखी बांधी, टीका लगाया एवं मिष्ठान खिलाकर भाई बहन के प्यार को मजबूत किया।
बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पलटन छावनी की 51 छात्राओं ने अपने सहायक अध्यापिकाओं के साथ प्रातः 10:30 बजे कोतवाली थाना बी के टी और थाना सैरपुर पहुंचकर ‌ प्रभारी निरीक्षक एवं सभी पुलिस जवानों की कलाइयों में राखी बांधी, टीका लगाया एवं मिष्ठान खिलाकर भाई बहन के प्यार को मजबूत करते हुए सुरक्षा का आशीर्वाद प्राप्त किया।