लखनऊ। इंदिरा गाँधी नक्षत्रशाला, लखनऊ द्वारा गंगागंज, लखनऊ स्थित श्री देवाधिदेव महादेव विद्यालय के विद्यार्थियों एवं जनसामान्य हेतु सूर्य दर्शन एवं रात्रि आकाश दर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पूर्णतयः निःशुल्क था। इंदिरा गाँधी नक्षनशाला, लखनऊ द्वारा समय समय पर उत्तर प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर खगोलीय घटनाओं को जनसामान्य हेतु आयोजित कराया जाता है। इस अवसर पर इंदिरा गाँधी नक्षत्रशाला, लखनऊ द्वारा चार टेलिस्कोप स्थापित किये गए। यह कार्यक्रम इंदिरा गाँधी नक्षत्रशाला के उत्तर प्रदेश अमच्योर एस्ट्रोनॉमर्स क्लब द्वारा सम्पादित कराया गया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश अमच्योर एस्ट्रोनॉमर्स क्लब की फाउंडर डॉ० अलका मिश्रा, एसोसिएट प्रोफेसर, लखनऊ विश्वविद्यालय, और श्री अनिल यादव, भूतपूर्व निदेशक, विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी परिषद, उत्तर प्रदेश भी उपस्थित थे। टेलीस्कोप द्वारा सूर्य, चंद्रमा, शुक्र ग्रह के कलाएं , बृहस्पति ग्रह, शनि ग्रह का अवलोकन करने के उपरांत जनसामान्य द्वारा तारों के समूहों को जाना तथा रात्रि आकाश का दर्शन किया। संकल्प मोहन, शुभम श्रीवास्तव, स्वप्निल रस्तोगी, शुभाशीष पाण्डेय, अनुराग अवस्थी, मोहम्मद अनस, अंशिका यादव तथा अन्य सदस्यों द्वारा इस संपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन कराया गया। वेद विद्यालय के छोटे छोटे बच्चों द्वारा अत्यंत ही रुचिकर प्रश्न पूछे गए जैसे, चंद्रमा हवा में कैसे टंगा है ? पृथ्वी के नीचे का पानी गिर क्यों नहीं जाता ? दिन रात क्यों होते है ? पृथ्वी क्यों घूमती है ? हम मंगल ग्रह पे कब जाएंगे ?
सभी प्रश्नों का जवाब क्लब के सदस्यों द्वारा दिया गया | तथा बच्चों को आध्यात्म के साथ साथ विज्ञान से जुड़ने को भी प्रोत्साहित किया गया ।