शिक्षा

Chitrkut- राष्ट्रीय युवा वाहिनी शंखनाद समाचार के प्रबंध संपादक ने किया वाल्मीकि आश्रम के महंत भरत दास जी महाराज से मुलाकात

ब्यूरो रिपोर्ट सुनील पाण्डेय/ चित्रकूट- जनपद चित्रकूट मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र की तपोभूमि है, इसकी पावन भूमि पर त्रेतायुग से आज तक अनेक महान विभूतियों का निवास रहा है। आज भी कई महान सन्त, महात्मा, विद्वान इस पावन धरा पर निवास करते हुए भगवान की भक्ति में लीन होकर जन कल्याण का कार्य कर रहे हैं। उसी के क्रम में पूर्व में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज का चित्रकूट धाम की वाल्मीकि आश्रम लालपुर में आगमन हुआ था। महाराज जी ने चित्रकूट आकर संतों, महात्माओं से मुलाक़ात की थी। आज एक बार पुनः संत मिलन को जाइये, तजि माया अभिमान,, ज्यों ज्यों पग आगे धरे, कोटिन यज्ञ समान,,,को चरितार्थ करते हुए राष्ट्रीय युवा वाहिनी शंखनाद समाचार पत्र के प्रबंध संपादक आदरणीय अभिषेक द्विवेदी जी लखनऊ की धरती से चलकर चित्रकूट की पावन भूमि पर सन्त दर्शन हेतु पधारे, उन्होंने चित्रकूट के भौरी के पास वाल्मीकि आश्रम लालापुर के महन्त परमपूज्य भरत दास जी महाराज से स्नेहिल मुलाकात की। महन्त भरतदास जी महाराज ने द्विवेदी जी को आशिर्वाद दिया और राष्ट्रीय युवा वाहिनी शंखनाद समाचार पत्र को नित विकसित होने का आशीर्वाद दिया।

हिंदी दैनिक राष्ट्रीय युवा वाहिनी शंखनाद समाचार लखनऊ कार्यालय सम्पादक हिन्दू देव प्रकाश शुक्ला प्रबंध सम्पादक अभिषेक द्विवेदी समाचार विज्ञापन हेतु हेल्पलाइन नंबर -9137026483