शिक्षा

Fatehpur:-सेमरहटा मे मनाया गया बाबा साहब का 132 वां जयंती समारोह

धाता/फतेहपुर- जिले के विकासखंड धाता के ग्राम पंचायत सेमरहटा में ग्रामप्रधान सोहन भारती द्वारा संविधान रचयिता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की 132वां जयंती समारोह बड़े ही उल्लास के साथ मनाया गया। इस समारोह में उपस्थित ग्राम सभा के लोगो के द्वारा बाबा साहब को याद किया गया। प्रधान सहित सभी उपस्थित लोगों ने बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनको याद किया। आज बाबा साहब हम सबके बीच में नहीं है किंतु उनकी जयंती हमारे दिल मे हमेशा रहेगी, हम उन्हें हमेशा याद करते रहेंगे। उनके बताए हुए एक एक वाक्य जीवन के लिए अमूल्य वरदान है। उनके बताए रास्ते पर चलकर लोग जीवन की बुलंदियों को छूते हैं।
रिपोर्ट अभिषेक द्विवेदी