लखनऊ।सम्वाद हर कदम विश्वास पर डीसीपी पश्चिम ओमवीर जी एडीसीपी विश्वजीत श्रीवास्तव के साथ एक बैठक लखनऊ व्यापार मण्डल के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा की अध्यक्षता में राजगार्डेन राजाजीपुरम लखनऊ में सम्पन्न हुई। बैठक में एसीपी चैक, एसीपी बाजारखाला, एसीपी काकोरी, एसीपी मलिहाबाद के साथ पाण्डेयगंज, यहियागंज चैक ठाकुरगंज, बालागंज, कैम्पवेल रोड, चैपटिया, मल्हपुर, राजाजीपुरम, रानीलक्ष्मीबाई, कोठारी बन्धु, भवनीगंज, सरीपुरा, पूरननगर, ऐशबाग, टूडियागंज, बुलाकी अड्डा आप्ट्रान तिराहा, तालकटोरा,सहादतगंज, हंसखेड़ा बुद्धेश्वर, पारा, दुबग्गा, काकोरी मोड, काकोरी, अन्धे की चैकी, मलिहाबाद, रहिमाबाद, गहदों, माल बाजार के आदि व्यापार मण्डलों के पदाधिकारी एवं व्यापारी मौजूद रहे।
सर्वप्रथम अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र वरिष्ठ महामंत्री पवन मनोचा, महामंत्री अनुराग मिश्र, अभिषेक खरे, उमेश शर्मा ने डीसीपी महोदय को पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र मोमेन्टो देकर सम्मानित किया, इसी क्रम एडीसीपी पश्चिम,एवं एसीपी को पुष्पगुच्छ अंगवस्त्र एवं मोमेन्टो देकर सम्मानित किया वरिष्ठ महामंत्री पवन मनोचा जी ने सभी पदाधिकारियों का परिचय कराया।
व्यापारियों ने मुख्य रूप से बाजारों में गश्त, यातायात की समस्या, अवैध अतिक्रमण आदि पर चर्चा की अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा ने महोदय को बताया कि रकाबगंज पुल नादान महल रोड, मेडिकल कालेज, ठाकुरगंज,कैम्पवेल रोड दुबग्गा,बुद्धेश्वर,नक्खास, बुलाकी अड्डा दुबग्गा, राजाजीपुरम टैम्पो स्टैण्ड आदि जगहो पर अवैध अतिक्रमण एवं ई-रिक्सा मुख्य समस्या है।
रकाबगंज पुल पर जाम लगा रहता है मेडिकल कालेज से नाका तक कोई टैक्सी का लाइसेंस नहीं है फिर भी टैक्सी का संचालन होता है
कल एक घटना हमारे देवी गंज के व्यापारी के साथ टप्पेबाजी हुई है तौहारो के समय नाका से रकाबगंज तक टप्पेबाजी का इतिहास है आपकी पुलिस को सक्रिय होना पड़ेगा।
नक्खास में फुटपाथ बाजार होने के कारण दुकानदारों की गाड़ी नहीं खड़ी हो पाती है जब रोड पर व्यापारी वाहन खड़े करते है तो पुलिस चालान करती है ऐसे में पटरी दुकानदारों को बेन्डिग जोन में विश्थापित किया जाय, उपरोक्त क्षेत्र में पडने वाले साप्ताहिक बाजारों को शहर के बाहर सिप्ट किया जाय या बन्दी के दिन लगायी जायं जैसे अमीनाबाद की बाजार गुरूवार को लगती है उसी तरीके से नक्खास की भी बाजार गुरूवार को ही लगायी जाय। मेरा एक और सुझाव है कि दिल्ली की तर्ज पर पटरी दुकानदार को प्रातः 6बजे से 10 एवं रात 9बजे से 12 बजे तक दुकान लगाने का सुझाव दिया। घनी बाजारों एवं सर्राफा बाजारों में पुलिस गस्त दिन में भी करायी जाय बैंक के पास पुलिस बूथ बनाये जायं जहां पर पुलिस बैंक आॅवर्स में तैनात रहे। आने वाले त्यौहारों में सादी वर्दी में भी पुलिस गस्त करे और हर गतिविधि पर ध्यान रखे। समस्त थानो में एक कमेटी बनायी जाय जिसमें पुलिस अधिकारी, नगर-निगम, स्थानीय व्यापार मण्डल के अध्यक्ष एवं महामंत्री की संयुक्त टीम हो जिसकी हर माह बैठक की जाय और स्थानीय स्तर पर निरीक्षण कर समस्या को समझा जाय और निराकरण करने हेतु सुझाव लिए जायं।
सभी व्यापारियों से कहा की घनी आबादी में कोई पटका की बिक्री नहीं होगी जहा पर लाइसेंस है वही माला स्टोर करे और विक्री करे
वरिष्ठ महामंत्री पवन मनोचा जी ने कहा कि व्यापारी समाज सदैव पुलिस अधिकारियों के सहयोग के लिए तत्पर है मगर व्यापारियों की भी अपेक्षा है कि उनके साथ थानावार मासिक बैठक हो और जब हमारा व्यापारी किसी कार्य से थाने में जाए तो यदि अधिकारी उसे सम्मानित ढंग से आदर देंगे तो व्यापारी का आधा दर्द तुरंत समाप्त हो जाता है समाज में व्यापारी को अपनी सुरक्षा हेतु सबसे ज्यादा पुलिस प्रशासन पर विश्वास है।
महामंत्री अनुराग मिश्र ने बताया कि मेडिकल कालेज चैराहे, चैक में ई-रिक्सा की भरमार है जिससे दिनभर जाम लगा रहता है पैदल भी निकलना मुश्किल होता है शहर के अन्दर सबसे बड़े मेडिकल कालेज के आस पास इतनी आ व्यवस्था फैली है जिससे मरीज आते-आते गेट पर ही कहो दम टूट जाय ऐसे मे मेडिकल कालेज के आस-पास नो वेडिंग जोन बनाया जाय और अतिक्रमण मुक्त किया जाय। पक्के पुल की समस्या से लगभग सभी मुख्य मार्गो पर सुबह से ही जाम लगा रहता है इसका कोई स्थायी निराकरण किया जाय।
आनंद रस्तोगी जी ने कहा कोनेश्वर चैराहा, ठाकुरगंज आदि में जाम की स्थिति बनी रहती है पहले कोनेश्वर चैराहे से चैक की तरफ टैक्सी नहीं जाती थी अब ई-रिक्सा दिन भर जाम लगाये रहते है पूर्व की भांति चैक क्षेत्र के अन्दर ई-रिक्सा प्रतिबन्धित होना चाहिए।
महामंत्री उमेश शर्मा जी ने राजाजीपुरम टैक्सी स्टैण्ड पर अतिक्रमण एवं ई-रिक्सा की वजह से जाम की स्थिति से अवगत कराया और कहा कि बालाजी मन्दिर के पास पुल उतरते ही जाम की स्थिति बनी रहती है वहां पर ट्राफिक पुलिस की व्यवस्था की जाय। आलमनगर पुल के पास अतिक्रमण होने के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है।
बुद्धेश्वर परिक्षेत्र के अध्यक्ष रामशंकर राजपूत, अजय गुप्ता ने कहा कि बुद्धेश्वर में पुल के नीचे अतिक्रमण होने के कारण जाम की स्थिति दिन भर बनी रहती है।
दीपक बाजपेयी ने बताया कि कैम्पवेल रोड पर सब्जी की दुकाने दोनो तरफ लगने के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है पैदल निकलना भी मुश्किल पड़ जाता है।
दुबग्गा व्यापार मण्डल की अध्यक्ष नूरूल हुदा ने बताया कि दुबग्गा में अतिक्रमण एवं वाहन की अत्याधिक होने के कारण चैराहे पर जाम की स्थिति बनी रहती है दुबग्गा चैराहे को नो वेडिंग जोन नो पार्किग जोन घोषित किया जाय।
मलिहाबाद बाजार पूरा ग्रामीण इलाका है इस समय बहुत चौरी हो रही है स्थानीय लोग रात में गस्त करते है पुलिस गस्त बड़ाई जाय।
बुलाकी अड्डा व्यापार मण्डल के अध्यक्ष तौहीद सिद्दीकी जी ने बताया कि नक्खास एवं एवररेडी पुल दोनो जहां पर उतर रहे है वहां पर दिन भर जाम बनी रहती है जिसके लिए ट्राफिक पुलिस लगायी जाय।
हंसखेड व्यापार मण्डल के लल्लन यादव राज कुमार विश्वकर्मा ने भी अतिक्रमण की बात उठायी चौरिया इस समय बहुत हो रही है।
तालकटोरा रोड की अध्यक्ष सुरेश कुमारी ने अतिक्रमण, ई रिक्सा की बात कही।
रहीमाबाद के अध्यक्ष जी ने अतिक्रमण की बात कही।
सभी व्यापारियों ने मुख्य रूप से अतिक्रमण, ई-रिक्सा, पुलिस गस्त पर बात कही।
डीसीपी जी ने सभी की बात सुनने के बाद कहा कि दुकान के बाहर माल न लगाए आप जागरुक हो पुलिस का सहयोग करे व्यापारी को आने दे एक माह अतिक्रमण मुक्त करके बाज़ारको देखें बिक्री में इज़ाफ़ा होगा नहीं तो बड़े माल खुलजाएँगे आपकी जगह लेलेगे आपको चिंतन की जरूरत है।
एडीसीपी विश्वजीत श्रीवास्तव जी ने शहर मे जाम एवम अतिक्रमण की समस्या है हम आपको विश्वास दिलाता हूं आपकी समस्या का निदान होगा डीसीपी के निर्देशन में एक कमेटी बनाई गई है जिसमे आपके अध्यक्ष महामंत्री रहेंगे।
ट्रैफिक पर भी कार्य हो रहा है व्यापार मंडल के पदाधिकारी साथ होगे जिसमे हम लोग प्रयोग करेंगे जैसे हजरत गंज में ई रिक्शा जोन घोषित किया जाएगा।
ग्रामीण में चोरी की वारदात की शिकायत आई है जिस पर पुलिस कार्य कर रही है।
बैठक में मुख्य रूप से अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र पवन मनोचा, अनुराग मिश्र, उमेश शर्मा, सुशील तिवारी युवा महामंत्री प्रियांक गुप्ता सुरेश कुमारी जितेन्द्र जी साकेत शर्मा अजय पीपलानी नवीन गुप्ता प्रशान्त गर्ग, नीरज गुप्ता कुश मिश्र, नरेश कुमार, अनस समसी अमित अग्रवाल सोनू जायसवाल, श्रवण कुमार बाजपेयी, सनी लालवानी दीपक सहगल, अनूप द्विवेदी, रामदयाल सोनी, सचिन रस्तोगी सोनू घाई, राजेश अग्रवाल, विनय जैन जीत सिंह, धीरज वर्मा, विशाल कोहली, प्रमोद वर्मा, इरशाद शेर सिंह चैहान, रिषभ गुप्ता, आयुष अरोड़ा, प्रमोद अवस्थी, धीरेन्द्र गुप्ता, दीपक निगम, राजेश कश्यप, जसवन्त रावत, अचल मल्होत्रा, विनोद यादव, सुधीर कुमार, राजेश अग्रवाल, इमरान कुरैशी, तौहीद सिद्दीकी, मो. यूसुफ, अरिफुल हसन, कैफ खान, दीपक बाजापेयी, अजय गुप्ता, धीरपाल यादव, लल्लन यादव, राजकुमार विश्वकर्मा, जोखन प्रसाद यादव, सुरेन्द्र कुमार सिंह, महेश गुप्ता सतीश मिश्र, नूरूल हुदा, राजकुमार अग्रवाल,संजय अग्रवाल, इरफान अंसारी, मो. आसिफ सैफ, विजय कुमार निर्वाण, आरिफ सलमान, विनोद महेश्वरी, संजीव झंगरी, आयुष निगम परवेज दीपक गुप्ता, सचिन रस्तोगी, रंजीत गुप्ता, अमित वर्मा, अनुज शुक्ला, अमित मिश्र, शालू अवस्थी, वकील अहमद,फरीद अहमद, मलिहाबाद व्यापार मंडल अध्यक्ष आशीष गुप्ता, अजय गुप्ता, विनोद साहू, राजेश रस्तोगी के साथ सैकड़ो व्यापारी उपस्थिति रहे।