चित्रकूट- जनपद में इन दिनों एक समाजसेवी संस्था के द्वारा लगातार माहवारी को लेकर जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसमे संस्था के निर्देशक श्री लवकुश सिंह जी एवं क्षेत्रीय प्रबंधक आरके सिंह जी के निर्देशन पर *मेरा स्वाभिमान, मेरी पहचान* के अंतर्गत जनपद के कई ग्राम पंचायतों जैसे चिल्ला ,परशौंजा, बनकट मोड़ में माहवारी जागरूकता एव स्वच्छता मिशन के अंतर्गत गोष्ठी आयोजित की गई। इस गोष्ठी में अलग अलग ग्राम पंचायतों में दर्जनों की संख्या में महिलाए शामिल हुई। माहवारी से संबंधित फैलने वाले संक्रमण और समाज में फैली हुई बुराइयों को खत्म करने के संबंध में ममत्व सखियों द्वारा ग्रामीण महिलाओं को जागरूक किया गया। पूरे प्रदेश में संस्था के द्वारा माहवारी जागरूकता, स्वच्छता मिशन चलाया जा रहा है, तथा "हर गांव से हर घर तक, हर घर से हर नारी तक" पंहुचने का प्रयास किया जा रहा है।