मनोरंजन

सीमांत मुख्यालय, लखनऊ के जॉज बैंड़ के द्वारा फन मॉल में की गई मनमोहक प्रस्तुति

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। रत्न संजय, भा.पु.से. महानिरीक्षक, सीमांत लखनऊ के दिशा-निर्देशन में आगामी 73वें ऑल इंडिया पुलिस रेसलिंग कल्स्टर चैम्पियनशिप-2024 की मेजबानी के दृष्टिगत लखनऊ के फन मॉल में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजय यादव, द्वितीय कमान अधिकारी को गरीश पाण्डेय, चेयरमैन, फन मॉल के द्वारा पुष्प गुच्छ देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में श्री उदय कुमार, कमांडेंट, श्री अभिनव सिंह, उप कमांडेंट व श्री रामबीर, उप कमांडेंट कार्यक्रम में उपस्थित थे। कार्यक्रम में सीमांत मुख्यालय, लखनऊ के जॉज बैंड़ के द्वारा मनमोहक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी। इस कार्यक्रम में सशस्त्र सीमा बल के बलकर्मियों व मॉल में उपस्थित लोगों के द्वारा "भारत माता की जय" "हर घर तिरंगा जैसेः जोशीले नारों से माहौल को देशभक्ति के रंग में रंग दिया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि अजय यादव, द्वितीय कमान अधिकारी व मॉल में उपस्थित सशस्त्र सीमा बल के समस्त बलकर्मियों का फन मॉल के कर्मचारियों के द्वारा हार्दिक अभिनन्दन किया गया। फन मॉल में सभी उपस्थित लोगों ने कार्यक्रम का जमकर लुफ्त उठाया तथा सीमांत मुख्यलय, लखनऊ के जॉज बैंड़ की खूब सराहना की गयी।