बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' कई दिनों से लगातार चर्चा में बनी हुई थी, आखिरकार अब दर्शकों का इंतजार खत्म हो चुका है। आज 'गंगूबाई काठियावाड़ी' सिनेमा घरों में रिलीज हो गई है। आलिया भट्ट इस फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रही थीं और उन्होंने इसे हिट बनाने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है। इस फिल्म के प्रमोशन के लिए आलिया ने लगातार अपनी तस्वीरें और फिल्म से जुड़ी कई चीजों को सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं और हर पोस्ट में एक्ट्रेस ने किसी न किसी तरह से अपनी फिल्म गंगूबाई की झलक जरूर दिखाई। यहां तक कि इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद लोगों में भी इसके डायलॉग पर रील बनाने का भी काफी क्रेज देखने को मिला है। फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की रिलीज को लेकर आलिया ने फिर एक पोस्ट की थी और दर्शकों को रिमांडर दिलाया था। अब फिल्म के रिलीज होने की खुशी में भी उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट की है।