स्वास्थ्य

स्वच्छता हमारे स्वस्थ जीवन का एक अभिन्न हिस्सा है:अम्बरीष सक्सेना

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

हरदोई। स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत 155 घंटे महा सफाई अभियान में आज 28 सिंतबर की थीम "स्वच्छ स्कूल" के अनुसार नगर पालिका परिषद शाहाबाद द्वारा नेहरू म्यु. कन्या इंटर कालेज में कल्चरल एक्टिविटीज, सफाई अभियान व शपथ आदि का आयोजन कराया गया।स्वच्छता ही सेवा 2024 के अंतर्गत स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता पर जोर दिया गया।
स्वच्छता कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर अम्बरीष कुमार सक्सेना ने कहा कि स्वच्छता हमारे स्वस्थ जीवन का एक अभिन्न हिस्सा है और बिना स्वच्छता के जीवन शायद मुमकिन ही नहीं। उन्होंने कहा कि एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते यह हमारा कर्तव्य है कि, हम अपने देश को भी साफ-सुथरा रखें। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने ‘स्वच्छ भारत’ का सपना देखा था जिसके लिए वह चाहते थे कि भारत के सभी नागरिक एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करें। महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के स्वप्न को पूरा करने के लिए, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया था। यह अभियान तभी सफल हो सकता है जब इसमें आम लोगों खासकर युवाओं छात्रों की पूर्ण भागीदारी हो। उन्होंने छात्राओं से अपने जीवन में स्वच्छता को अपनाने और दूसरों को भी इसके लिए जागरूक करने की अपील की।श्री सक्सेना ने सभी छात्राओं एवं शिक्षिकाओं को स्वच्छता शपथ ग्रहण कराई।

छात्राओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से ‘स्वच्छता ही सेवा-2024’ अभियान के तहत नेहरू म्यु. कन्या इंटर कॉलेज में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक चलने वाले इस पखवाड़े के अंतर्गत कॉलेज की छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इस अभियान को लेकर छात्राओं में काफी उत्साह है।छात्राओं ने स्वच्छता पर केंद्रित रंगोली भी तैयार कीं।
सफाई एवं खाद्य निरीक्षक दीपक कुमार के नेतृत्व में आयोजित इस स्वच्छता कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज की प्रधानाचार्या नूरुल हुमा ने किया।
इस स्वच्छता अभियान में कालेज की शिक्षिका सरिता रानी,पुष्पांजलि श्रीवास्तव,भैरवी अग्निहोत्री, रुचि पांडेय, ऊषा देवी, वैशाली यादव, वंदना दीक्षित, वर्तिका शुक्ला, आयशा परवीन के अलावा वहीद खां समेत अनेक स्वयं सेवी शामिल रहे।