स्वास्थ्य

सम्पूर्ण भारतवर्ष के वरिष्ठ ओरल मेडिसिन एण्ड रेडियोलाजिस्ट ने अपने अनुभव को साझा किया

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। सरदार पटेल पोस्ट ग्रेजुएट इन्स्टीट्यूट आफ डेन्टल एण्ड मेडिकल साइन्सेज में दन्त चिकित्सा विभाग के ओरल मेडिसिन एण्ड रेडियोलाजी विभाग में दन्त चिकित्सा शिक्षा क क्षेत्र को अग्रसारित करने हेतु 23 अगस्त 2024 से 24 अगस्त 2024 तक एक कान्फ्रेंस का आयोजन किया गया है, जिसमें सम्पूर्ण भारतवर्ष के 1000 से ज्यादा शिक्षकगणों एवं छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
आज 23 अगस्त 2024 को महाविद्यालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में डा० संजीव मिश्रा, कुलपति, अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय, उ०प्र०, लखनऊ का मुख्य अतिथि के रूप में आगमन हुआ, जिसमें समस्त प्रतिभागी शिक्षणगणों, छात्र/छात्राओं एवं महाविद्यालय के अध्यक्ष श्री अनुराग सिंह (विधायक, भा०ज०पा०, चुनार, मीरजापुर), सचिव डा० स्नेहलता सिंह, उपाध्यक्ष श्री श्लोक सिंह, प्रबंध निदेशक डा० आरोहन सिंह, प्राचार्य डा० गौरव सिंह कान्फ्रेंस संगठन अध्यक्ष डा० अभिषेक सिंन्हा, विभागाध्यक्ष / (इंडियन एसोशिएसन आफ ओरल मेडिसिन एण्ड रेडियोलाजी सोसाइटी के उपा अध्यक्ष), कान्फ्रेंस संगठन सचिव डा० सुनीता श्रीवास्तव, कान्फ्रेंस संगठन वैज्ञानिक के रूप में डा० हैदर इकबाल, कान्फ्रेंस संगठन कोषाध्यक्ष डा० अनुज मिश्रा एवं इंडियन ओरल मेडिसिन एण्ड रेडियोलाजी सोसाइटी के अध्यक्ष डा० नीता मिश्रा एवं इंडियन मेडिसिन एण्ड रेडियोलाजी सोसाइटी के सचिव डा० शिव प्रसाद एस० के साथ मंच पर कार्यक्रमों में भाग लेते हुये सम्पूर्ण भारतवर्ष के वरिष्ठ ओरल मेडिसिन एण्ड रेडियोलाजिस्ट ने अपने अनुभव को साझा किया तथा भारतवर्ष में लाइलाज बीमारी ओरल कैन्सर के उपचार हेतु आधुनिक इमेजिंग तकनीकों से समस्त शिक्षकगणों एवं छात्र/छात्राओं का चिर-परिचित कर सभी का हौसला बढाया तथा जनमानस को सन्देश दिया कि दन्त चिकित्सा शिक्षा की दिशा में लगातार इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना चाहिये, जिससे हमारा भारतवर्ष चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र से चिर-परिचित होते हुये एक स्वस्थ भारतवर्ष की तरफ अग्रसारित हो सके।