ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अलीगंज, लखनऊ परिसर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया इस रोजगार मेले में 09 कम्पनियों ICSS/Pragmatic / Insta Humans (Hiring For Suzion) / Shiv HR Solutions / Quess/Sonata Finance/ Paytm/ Unaited Yangs / Shiv HR Solutions /B 4 W Maruti Suzuki Dealership ने प्रतिभाग किया जिसमें लगभग 380 अभ्यर्थी उपस्थिति हुए। इन अभ्यर्थियों में से Trainee / Loan Officer / Fresher / Machine Operator/ Female Telecaller/ Marketing Officer आदि के पद पर 140 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
इस अवसर पर सहायक निदेशक एवं प्रभारी जिला रोजगार सहायता अधिकारी ने नियोजक एवं आगन्तुक अभ्यर्थियों का स्वागत करते हुए बताया कि प्रदेश में युवाओं को रोजगार/स्वःरोजगार से जोडकर "आत्मनिर्भर भारत' अभियान को सफल बनाने तथा 'हर हाथ को काम सरकार की प्राथमिकताओं में है। कार्यालय के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उपस्थित रहकर रोजगार मेले
में पूर्ण सहयोग किया।