नौकरी

547 अभ्यर्थियों का चयन किया गया: जिला सेवायोजन अधिकारी प्रज्ञा त्रिपाठी

ब्यूरो चीफ आर एल पांडेय

लखनऊ। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अलीगंज, लखनऊ परिसर में आज दिनांक 31.08.2024 को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया इस रोजगार मेले में 14 कम्पनियों Thakur Publication / Insta Humans For Suzlon / Head line Digital/ Shiv HR Solutions Audaz/ Pipal tree / Paytm/ Unaited Yangs/Marg Councultancy/Exaine / Dr. Readdy/Fluentgreid/ WeWin/ Mahindra Skills ने प्रतिभाग किया जिसमें लगभग 940 अभ्यर्थी उपस्थिति हुए। इन अभ्यर्थियों में से Trainee // Fresher / Machine Operator/ Customer Support Agent/Marketing Officer आदि के पदों पर 547 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।

इस अवसर पर सहायक निदेशक एवं प्रभारी जिला रोजगार सहायता अधिकारी ने नियोजक एवं आगन्तुक अभ्यर्थियों का स्वागत करते हुए बताया कि प्रदेश में युवाओं को रोजगार/स्वः रोजगार से जोडकर "आत्मनिर्भर भारत अभियान को सफल बनाने तथा 'हर हाथ को काम सरकार की प्राथमिकताओं में है। कार्यालय के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उपस्थित रहकर रोजगार मेले में पूर्ण सहयोग किया।