हरदोई(अंबरीष कुमार सक्सेना)
गौरव जन कल्याण संस्थान के संस्थापक पुण्यात्मा गिरीश चंद्र श्रीवास्तव की चतुर्थ पुण्यतिथि पर आज उनके पैतृक गाँव कथाथोक मे श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर ज़िला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रेमावती वर्मा ने कहा कि
पुण्यात्मा गिरीश चंद्र श्रीवास्तव ने वकालत करते हुए भी समाज सेवा मे अपना अमूल्य योगदान दिया तथा इसी उद्देश्य के तहत गौरव जन कल्याण संस्थान की स्थापना की तथा लोगों के हित मे निस्वार्थ भाव से कार्य किया ।
आज उनकी चतुर्थ पुण्यतिथि पर उनको सादर नमन करती हूँ।
भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।
चतुर्थ पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह का शुभारंभ पुण्यात्मा गिरीश चंद्र श्रीवास्तव के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर व पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया , प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी पुण्यात्मा गिरीश चंद्र श्रीवास्तव स्मृति सम्मान 2024 समाज सेवा मे उल्लेखनीय योगदान के लिए समाज सेवी अविनाश चंद्र गुप्ता को उनके निःस्वार्थ भाव से सेवा के लिए प्रदान किया गया । उन्होंने इसे अपने लिए अत्यंत गौरव की बात कही उन्होंने बताया की यह सम्मान उन्हें उनके ही पेशे से जुड़े गिरीश चंद्र श्रीवास्तव की स्मृति में प्राप्त हो रहा है । इस अवसर पर गौरव जन कल्याण संस्थान के राष्ट्रीय सचिव गौरव श्रीवास्तव ने सभी आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्थान की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी तथा आगे की योजनाओं पर प्रकाश डाला।
आज पुण्यात्मा गिरीश चंद्र श्रीवास्तव की पुण्य स्मृति मे प्राइज़ मनी क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन किया गया ।
क्रॉस कंट्री रेस को एस.एच.ओ. कोतवाली देहात वीरेंद्र कुमार “पंकज” श्री चित्रगुप्त मंदिर बाबा रामदास आश्रम से श्रीमती मंजू शर्मा क्रीड़ाधिकारी की उपस्थिति में संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जिसका समापन ग्राम कथाथोक मे हुआ । जिसमें प्रथम स्थान नरगेश राठौर ने प्राप्त किया । द्वितीय व तृतीय स्थान पर क्रमशः अनूप सिंह व कुलदीप रहे सांत्वना पुरस्कार मे क्रमशः आयुष , मो. आमिर, ललित , रनजीत तथा प्रिंस कुमार रहे । क्रॉस कंट्री रेस के आयोजन मे सहयोगी डी. के. शर्मा , इसरार हुसैन सिद्दीक़ी , महताब, ज्ञानेंद्र राठौर, देवेश मिश्रा , मो. उजैफ़ा, तथा धर्मेंद्र सिंह को टी.शर्ट भेंट कर सम्मानित किया ।
क्रॉस कंट्री रेस प्रतिभागियों में प्रथम पुरस्कार रूपये 2100/- गोल्ड मेडल , टी. शर्ट, प्रमाण पत्र, द्वितीय रुपये 1101/- सिल्वर मेडल , टी.शर्ट, प्रमाण पत्र, तथा तृतीय विजेता को रुपये 501/- कांस्य मेडल , टी.शर्ट, प्रमाण पत्र प्रदान किया गया । रेस में पाँच सांत्वना पुरस्कार , मेडल व प्रमाण पत्र प्रदान किया गया । तथा सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागित प्रमाण पत्र प्रदान किया गया । कार्यक्रम का संचालन ज़िलाध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर क्रीड़ाधिकारी मंजु शर्मा , एस. एच.ओ. वीरेंद्र कुमार , कुंजलता श्रीवास्तव, अवधेश पांडेय, त्रिलोकी सिंह गौड़, मृदुल श्रीवास्तव, के.के. सिंह, सर्वेंद्र श्रीवास्तव, बबलू , हर्षित , सुनील , उमेश श्रीवास्तव, देवेंद्र सिंह, सुधीर तिवारी, संदीप गुप्ता , विनोद श्रीवास्तव, अंकुर श्रीवास्तव, यशवीर श्रीवास्तव परितोष अवस्थी, विकास श्रीवास्तव, अरविंद श्रीवास्तव , महेश अस्थाना , धीरज खरे, अखिलेश श्रीवास्तव, दीपिका श्रीवास्तव, पुष्पलता, श्रष्टि, आयुष ,सुनीता,आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।