बीबीएयू में मेगा स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया
ब्यूरो चीफ आर एल पांडेय
लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ में कुलपति प्रो. एन. एम पी वर्मा और कर्नल रत्नाकर त्रिवेदी कमांडिंग अधिकारी 20 यू. पी. गर्ल्स बटालियन एनसीसी के दिशा निर्देशन में विश्वविद्यालय में मेगा स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें एनसीसी कैडेट्स ने स्वच्छता पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।कार्यक्रम की आयोजक कैप्टन डॉ राजश्री ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को प्लास्टिक का प्रयोग न करके जैसी स्वच्छता संबंधी गतिविधियों को अपनी जीवन शैली में शामिल करके समाज को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने पर जोर देना चाहिए।इस मौके पर दूरदर्शन की तरफ से आर जे रफत ने भी कार्यक्रम में सम्मिलित हो कर उपस्थित जनसमूह को स्वच्छता के नारे लगवा कर जागरूक किया। कार्यक्रम में डॉ श्रीकांत शुक्ला, राकेश कुमार, विश्वविद्यालय के एन. एस. एस. वालेंटियर, 67 यू पी बटालियन और २० यू पी गर्ल्स बटालियन एन सी सी कैडेट्स व अन्य छात्र/छात्राएं मौजूद रहे।