ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। इनर व्हील क्लब ऑफ लखनऊ गोमती की तरफ से अगस्त उत्सव रंगीला का आयोजन सेवाएं बैंक्विट गोमती नगर में किया गया। जहां स्पेशल गेस्ट में इनरव्हील की पैटअर्चना अग्रवाल जी आई थी ।स्पेशल गेस्ट में रेलवे स्पेशल स्कूल की अध्यक्षा स्वाति शर्मा जी थी।कार्यक्रम की शुरूआत दीप जलाकर किया गया। पास्ट प्रेसिडेंट अनिशा जी ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया।पास्ट प्रेसिडेंट्स रूचि जी,सुनीता जी,पुनम जी,अनिशा जी व क्लब की पदाधिकारियो अध्यक्षा नीलू श्रीवास्तव ,सेक्रेट्ररी विन्टी बग्गा,ट्रेजरार सविता ( अनु )दुबे,
आइ एस ओ अन्जू श्रीवास्तव व एडिटर सविता किरण जी ने बॉन्डिंग व सर्वाइकल कैंसर पर रैम्प वाक किया।रेनबो स्पेशल चिल्ड्रेन स्कूल के बच्चो ने भी नृत्य व रैम्प वाक किये।विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमे तीज क्वीन सरिता द्विवेदी बनी।सोलो डान्स विनर व ग्रुप डान्स विनर रूचि व सोनिया जी बनी। विशाखा, मानसी,रितु,रश्मी,दीपा,
सपना ,अनिता जी आदि महिलाए भी विनर्स बनी। कार्यक्रम का आयोजन बहुत ही सुंदर व धूमधाम से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष पुनम कनवाल जी ने बहुत ही सुंदर से किया।जज के रूप मे पैट अर्चना अग्रवाल जी,पूर्व अध्यक्ष रूचि जी व पूर्व अध्यक्ष अनिशा जी थी।स्पेशल बच्चो द्वारा बनाये हुये सामान का स्टाल भी लगाया गया।राखी,फ्रेंडशिप डे,स्वतंत्रता दिवस, तीज व जन्माष्टमी के उपलक्ष्य पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।अन्य मेम्बर्स मे प्रीति जी,नीलम जी,रूचि ,बरखा ,रानी,आदि शहर की पचास महिलाए उपस्थित हुई ।