हरदोई (अंबरीष कुमार सक्सेना)
आज मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी द्वारा विकास खण्ड शाहाबाद की ग्राम पंचायत रामपुर हृदय में आयोजित ग्रामीण चौपाल में प्रतिभाग किया गया, साथ ही आर0 आर0 सी0 सेन्टर कोडरा सरैया, अस्थायी पशु आश्रय स्थल कोडरा सरैया का निरीक्षण किया गया। जूनियर हाईस्कूल रामपुर हृदय विकास खण्ड शाहाबाद के प्रांगण में आयोजित ग्रामीण चौपाल में प्रतिभाग कर जनसामान्य शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। मौके पर उपस्थित ग्रामवासियों द्वारा बन्दरों की समस्या के संबंध में अवगत कराते हुए, उससे निजात दिलाने का अनुरोध मुख्य विकास अधिकारी से किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा डी0एफ0ओ0 को बन्दरों को पकड़वाने हेतु नियमानुसार कार्यवाही करने के लिखित निर्देश दिये गये। ग्रामवासियों द्वारा कोटेदार के घर से मगियावां रोड तक कीचड़ भरे होने से जनसामान्य को होने वाली समस्याओं से अवगत कराते हुए नाली खण्डंजा बनवाने व जल निकासी की व्यवस्था कराये जाने अनुरोध किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा एक सप्ताह में नाली खण्डजा बनवाकर फोटोयुक्त आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश खण्ड विकास अधिकारी शाहाबाद को दिये गये। चौपाल में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में नवीन सर्वे के संबंध में जनसामान्य को अवगत कराते हुए पात्र व्यक्तियों को नाम नियमानुसार जुड़वाने के निर्देश दिये गये। चौपाल के बाद मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अस्थायी गौ आश्रय स्थल कोडरा सरैया का निरीक्षण किय गया। मौके पर 310 गौवंश संरक्षित पाये गये, परन्तु गौवंश ईयरटैग नहीं पाये जाने पर डा0 रघुवीर सिंह पशु चिकित्सा अधिकारी को शत-प्रतिशत पशुओं की ईयर टैग कर, अवगत कराने के निर्देश दिये गये साथ ही हरा चारा की व्यवस्था ठीक से न पाये जाने पर संबंधित सचिव देशराज गौड़ पर रोष व्यक्त करते हुए व्यवस्था दुरूस्त कराने के निर्देश दिये गये। आर0आर0सी0सेन्टर कोडरा सरैया का निरीक्षण करने पर उसमें वाशिंग यूनिट का संचालन न पाये जाने, वर्मी कम्पोस्ट का रख-रखाव ठीक न पाये जाने एवं कूड़ा कलेक्शन की कार्यवाही प्रारम्भ न होने पर खण्ड विकास अधिकारी ,शाहाबाद को दैनिक अनुश्रवण करते हुए आर0आर0सी0सेन्टर का संचालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये गये।
निरीक्षण एवं चौपाल कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी, शाहाबाद काजल, उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा0 रघुवीर सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी, शाहाबाद, सहायक विकास अधिकारी, पं0 जितेन्द्र सिंह एवं ग्राम पंचायत सचिव कमल तिवारी एवं देशराज गौड़ एवं संबंधित ब्लाक स्तरीय अधिकारी कर्मचारी एवं ग्राम प्रधान, रामपुर हृदय मनीराम एवं ग्राम प्रधान कोडरा सैरया श्रीमती राधादेवी उपस्थित रहीं।