ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। इनरव्हील क्लब ऑफ लखनऊ ने यूपी रोइंग एसोसिएशन (UPRA) के कार्यालय परिसर में एक महत्वपूर्ण पौधारोपण अभियान की शुरुआत की। क्लब की अध्यक्ष संगीता मितल और सचिव Kavita Agarwal की अगुवाई में यह पहल एक स्वच्छ और स्वस्थ पर्यावरण को बढ़ावा देने, युवाओं को खेलों में शामिल होने के लिए प्रेरित करने, और महिलाओं के सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से की गई है।इस कार्यक्रम कि मुख्य अतिथि श्रीमती अर्चना अग्रवाल जी रही। इस अवसर पर इनर व्हील क्लब की अध्यक्षा श्रीमती संगीता मित्तल और सचिव श्रीमती कविता अग्रवाल का स्वागत उत्तर प्रदेश नौकायन संघ के तकनीकी सचिव सर्व मित्र भट्ट ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
यूपीआरए की अध्यक्ष रानी पाक्षालिका सिंह एमएलए, यूपीआरए के सचिव सुधीर शर्मा, और यूपीआरए की कोषाध्यक्ष कविता अग्रवाल के समर्थन से इस परियोजना के तहत कार्यालय परिसर में औषधीय और वायु-शुद्धि करने वाले पौधे लगाए गए। यह प्रयास गोमती तट के क्षेत्र के सौंदर्य को बढ़ाने के साथ-साथ पर्यावरण प्रदूषण को कम करने में योगदान करेगा। जिससे यहां पर आने वाले खिलाड़ियों को स्वच्छ वायु प्राप्त होगी।
इस पौधारोपण अभियान के दौरान उत्तर प्रदेश की विशिष्ट महिला रोवर्स को भी सम्मानित किया गया। निम्नलिखित व्यक्तियों को उनके योगदान और सफलताओं के लिए सराहा गया:
-कविता अग्रवाल, यूपीआरए की कोषाध्यक्ष, जिन्होंने अपने कार्य के लिए सराहना प्राप्त की।
- सर्व मित्र भट्ट,यूपीआरए के तकनीकी सचिव, एक अंतरराष्ट्रीय रोवर, राष्ट्रीय पदक विजेता, और लंदन में हेनली रॉयल रेगाटा के प्रतिभागी, जूनियर एशियन रोइंग चैंपियनशिप हुसैन सागर लेक पर 2006 में हैदराबाद में आयोजित हुई थी उसमे तकनीकी अधिकारी के रूप हिस्सा लिया था, खेल में उनके इस योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
-सुमन चौधरी, यूपीआरए की कार्यकारी सदस्य, जो जल क्रीड़ा में कई स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक विजेता हैं।
-सुधा शुक्ला, रोइंग नेशनल चैंपियनशिप में कांस्य पदक विजेता।
-पुष्पा मिश्रा, प्रतिष्ठित उपलब्धि, लक्ष्मण पुरस्कार (1997) की प्राप्तकर्ता, और अंतरराष्ट्रीय स्विमिंग और डाइविंग चैंपियनशिप में स्वर्ण और रजत पदक जीतने वाली भारत की एकमात्र महिला।
यह पौधारोपण अभियान न केवल रोवर्स के लिए एक स्वस्थ और हरित वातावरण प्रदान करने का उद्देश्य है, बल्कि रोइंग समुदाय में महिलाओं के खेल के प्रति समर्पण और उपलब्धियों को प्रोत्साहित भी करता है।