लखनऊ -आइस बर्स्ट इन्टरटेनमेंट के द्वारा इंडियन डिजाइनर रनवे कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसकी आयोजक तमन्ना निगम निर्देशक सिड पठान रहे।
कार्यक्रम के मुख्य प्रयोजक अमृत वायो साइन्स प्राइवेट लिमिटेड और इल. एच. डी ग्रुप जिसके मालिक श्यामु चौधरी है, कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बालीबुड अभिनेत्री अंकिता दवे और हिंदी टी.वी. अभिनेत्री सुहासी धामी रही कार्यक्रम में अन्य उद्योगपति की भी उपस्थिति रही। मो. अराफाद, मनोज अग्रवाल, संदीप अहुजा, अदनान हसन, ध्रुव मिश्रा, मोहित अरोरा, रोहित सिंह, भव्या कपूर, सुदीप मिश्रा और
भी अन्य अतिथि सामिल रहे कार्यक्रम इंडियन डिजाइनर रनवे में देश भर से डिजाइनरमेकप आर्टिस्ट माडल ने आकर जलवे बिखेरे।कार्यक्रम में मुख्य शो स्टोपर के रूप में सुपर माडल फिजाखान, जारा शेख, परीश्रीरी अरोरा ने रैम्प पर अपने जलवे बिखेरे कार्यक्रम में अन्य साथ कर्मी मुख्य प्रबंधक अविनाश निगम के प्रबंधन में सह प्रबंधक समिति सौरभ प्रजापति, रितिक निगम, गौरव प्रजापति, आन्या सिंह, आरवी शर्मा, सिद्धार्थ वर्मा की मेहनत और लगन से कार्यक्रम को सम्पूर्ण किया गया कार्यक्रम आयोजक तमन्ना निगम से बात करके मालूम चला कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य देश भर के प्रतिभा शाली लोगो को मंच प्रदान करना
कार्यक्रम निर्देशक सिड पठान ने बताया लम्बे अरसे से अन्य तरह के कार्यक्रम में जुड़ के कार्यक्रम को अच्छा और बड़ा मंच बनाने की कोशिश करते आ रहे है आगे आने वाले सालों में और भी अच्छा और बड़ा कार्यक्रम होते रहेगे कार्यक्रम इंडियन डिजाइनर रनवे को बड़ी और नामी कम्पनी ने प्रयोजक किया कर्यक्रम को डीजीफिलिक्स डिजिटल ने सीधा प्रसारित किया।