ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। इनर व्हील क्लब ऑफ़ लखनऊ प्रेरणा का जन्माष्टमी उत्सव 21 अगस्त को गोमती नगर स्थित एक होटल में मनाया गया कार्यकम की मुख्य अतिथि शिखा भार्गवा रही।
कार्यकम में प्रेरणा क्लब की सदस्य अपने छोटे लड्डू गोपाल जी को सजाकर लाई उनके सामने कान्हा के गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया। आरती की गई खूब आनंद मनाया। इस कार्यक्रम में क्लब की सदस्य ने कान्हा के जन्म से लेकर राधा संग रासलीला को दर्शाया इस कार्यक्रम में प्रेरणा क्लब की अध्यक्षता अनुभागुलाटी उपाध्यक्ष शालिनी अग्रवाल सचिवश्वेता भार्गव कोषाध्यक्ष दीपिका दुआ आई एसओ ऋतु जैन एडिटर नम्रता भार्गव पूरी टीम ने भी अपना एक नृत्य प्रस्तुत किया कार्यक्रम का संचालन भारतीय जैन एवं रुचि मिश्रा ने किया।