रिपोर्ट - राजीव त्रिवेदी
फतेहपुर - जिले के विकासखंड धाता के ग्राम पंचायत घरवासीपुर में विकासखण्ड अधिकारी धाता अजय कुमार तिवारी द्वारा चाट की दुकान में चाट बनाकर जनता को यह संदेश दिया कि कोई काम छोटा नहीं होता। आपको बता दें कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित समूह की महिलाओं को रोजगार परक कार्य करके अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करने को प्रोत्साहित करने हेतु धाता बीडीओ द्वारा ऐसा कदम उठाया गया। खण्ड विकास अधिकारी अजय तिवारी ने बताया कि लखपति दीदियों को अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए यह स्वर्ण अभियान चलाया गया है। खण्ड विकास अधिकारी द्वारा संदेश दिया गया कि किसी भी अच्छे कार्य को करने के लिए किसी भी प्रकार की झिझक या शर्म नहीं होनी चाहिए। विकसित राष्ट्रों में जैसे अमेरिका, ब्रिटेन, जापान, चीन आदि में किसी भी कार्य को छोटा नहीं समझा जाता है। जिसमें ग्राम प्रधान सहित सैकड़ों महिलाएं उपस्थित रही