खखरेरू फतेहपुर विकास खंड धाता अंतर्गत पौली गांव के खैरई माइनर में मंगलवार कि रात अचानक खांधी कट गई जिससे किसानों की लगभग 18 बीघा फसल पूरी तरह से जलमग्न हो गई जिससे किसानों का लगभग लाखों रूपए का नुकसान हो गया खांधी कटने के चार दिन बीत जाने के बावजूद कोई भी नहर विभाग का अधिकारी मौके पर नही पहुंचा वही किसानों ने बताया कि संबंधित अधिकारियों को सूचना दी गई लेकिन अभी तक कोई भी अधिकारी मौके पर नही पहुंचा नहर विभाग के अधिकारियों के न पहुंचने से किसानों में रोष व्याप्त है किसान जयपाल की डेढ़ बीघा अरहर,यूनुस का दो बीघा धान,इमाम उद्दीन का तीन बीघा धान,निसार अहमद का डेढ़ बीघा धान, सगीर अहमद का दो बीघा धान, मुजीम अहमद का एक बीघा अरहर,रामसजीवन का तीन बीघा धान,रामराज का एक बीघा धान, रसीद अहमद का चार बीघा धान जलमग्न हो गया।