लाइफस्टाइल

सारा अली खान को है लैस वाली ड्रेस से प्यार ये तस्वीरें हैं सबूत

सारा अली खान वैसे तो हमेशा ही गॉर्जियस लुक में नजर आती हैं। लेकिन इन दिनों उनके स्टाइलिश और एलिगेंट लुक में मदद कर रही हैं लैस वाली ड्रेस। जिसे पहन वो छोटे भाई के बर्थडे पार्टी में भी पहुंची थीं। वैसे तो लैस के एलिमेंट वाली ड्रेस क्लासी लुक देती है। वहीं लैस की डिटेलिंग वाली ड्रेस हो या फिर सलवार कुर्ता ये एलिगेंट लुक देती है। वहीं लैस की ड्रेस को एक्सपेसिंव पीस में भी गिना जाता है। क्योंकि इसे बनाने में काफी वक्त लगता है। सारा अली खान इन दिनों एक के बाद एक लैस वाली ड्रेस से लेकर टॉप और सलवार कुर्ते में नजर आ चुकी हैं। ये रहीं तस्वीरें।

अभी हाल ही में सारा अली खान की तस्वीर सामने आई है। जिसमे वो काम के सिलसिले में नजर आईं। इस कैजुअल लुक के लिए सारा ने सफेद रंग का कुर्ता और पैंट मैच किया था। जिस पर लैस की डिटेलिंग स्लीव और हेमलाइन पर बनी थी। वहीं ये पैंट पर भी लैस लगी है। जिसे सारा ने सफेद रंग की मोजरी के साथ मैच किया है।

वहीं इसके पहले वो करीना कपूर के छोटे बेटे जेह के बर्थडे पार्टी में लैस की डिटेलिंग वाली ड्रेस को पहने पहुंची थी। जिसके साथ सारा ने लाल और सफेद रंग की ब्लॉक हील्स को मैच किया था। प्लीटेड और घेरदार स्कर्ट वाली इस ड्रेस पर स्केवअर नेकलाइन थी। जो सारा को क्लासी और क्यूट लुक दे रही थी।

इससे पहले भी सारा की सफेद लैस डिटेलिंग वाले टॉप में तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। जिसे सारा ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया था। जिसमे लैस की कफ के साथ ही बलून शेप स्लीव लगी थी। वहीं इन तस्वीरों में सारा मिनमम मेकअप के साथ काफी खूबसूरत लग रही थीं। सारा ने काले रंग के लैस वाले टॉप के साथ फोटोशूट इंस्टाग्राम पर फैंस के लिए साझा किया था। जिसमे वो खूबसूरत पोज देती दिख रही हैं।