खखरेरू फतेहपुर विकास खंड धाता के अन्तर्गत आने वाले पौली में विद्युत विभाग की ओर से पौली बाजार में लगाया गया 250 केवीए का ट्रांसफॉर्मर सोमवार की रात से जला पड़ा हुआ है जिससे लगभग 300 की आबादी में रहने वाले लोग परेशान है लोगों को इस बरसाती मौसम में अंधेरे के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है बाजार के रहने वाले सूर्यभान मिश्रा आशीष सिंह लाला मिर्जा मोहम्मद हासिम लक्ष्मीचंद गुप्ता फैसल खान आदि उपभोक्ताओं ने बताया कि सोमवार की रात से ट्रांसफार्मर फुका हुआ है हम लोगों को अंधेरे में जीवन जीना पड़ रहा है इस उमस भरी गर्मी में जन जीवन अस्त व्यस्त हैं घरों में लगे इंवर्टर शो पीस बनकर रह गए हैं पीने के पानी के लिए हम लोगों को इधर उधर भागना पड़ रहा है बच्चों की शिक्षाएं प्रभावित हो रही है फुके ट्रांसफार्मर की शिकायत ऑनलाइन की गई है
इस संबंध में जेई रसूलपुर सानी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि जानकारी मिली है जल्द ही बनवाया जाएगा।