लाइफस्टाइल

सत्र 2023-24 की रोटरी क्लब ऑफ़ लखनऊ डिस्ट्रिक्ट 3120 की वार्षिक आभार पार्टी का समारोह आयोजित

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। रोटरी क्लब ऑफ़ लखनऊ की सत्र 2023-24 की प्रेसिडेंट संगीता मित्तल ने आज रोटरी कम्युनिटी सेंटर, निराला नगर में अपने सत्र की थैंक्स गिविंग पार्टी का आयोजन किया, इसमें उन्होंने अपने सत्र की उपलब्धियों के बारे में बताया कि रोटरी क्लब ऑफ़ लखनऊ को डायमंड क्लब, उनको डायमंड प्रेसिडेंटएक्स व क्लब को 50 से अधिक अवार्ड डिस्ट्रिक्ट से मिले है।उन्होंने अपने डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सुनील बंसल जी का भी आभार व्व्यक्त किया कि उनके कार्यकाल में डिस्ट्रिक्ट 3120 में और रोटरी क्लब ऑफ़ लखनऊ ने स्वास्थ्य, एजुकेशन , पर्यावरण, महिला सशक्तिकरण व अन्य बहुत सराहनीय कार्य किए है और बताया कि वो अपने क्लब की सफलता का जश्न मना रही है और अपने सत्र के उन रोटेरियन सदस्यों को आज उन्होंने सम्मानित किया जिन्होंने पूरे वर्ष क्लब की गतिविधियों में अपना सहयोग दिया, उनमें प्रमुख क्लब के PDC सी पी अग्रवाल,PP प्रवीण कुमार मित्तल, PP अशोक भार्गव , PP वाई के गोयल, PP नरेश अग्रवाल, PP संगीता मारवाहा, PP दीपक मारवाहा, अशोक टंडन, विनोद तैलंग, विनोद चांदिरिमानी, निर्मल अग्रवाल, अमिता टंडन, सुभाष गोयल, आर पी सिंह, डॉ निरुपम मुखर्जी , अंजना अग्रवाल, डॉ एस आर सिंह, एस बी सिंह, गणेश अग्रवाल,, गिरिधर गोपाल, श्याम प्रकाश अग्रवाल, संजय बंसल प्रमुख है। रोटेरियंस की स्पाउस को भी सम्मानित किया गया। स्तुति मित्तल, कर्णिका शज़वानी, विभोर अग्रवाल, जतिदर वालिया, सर्वजीत सिंह, मुदित बंसल को न्यू रोटेरियंस व संजय चतुर्वेदी और आर एल पाण्डेय को मीडिया सपोर्ट के अवार्ड से सम्मानित किया गया।पार्टी के बाद डिनर का आयोजन भी किया गया।