खास खबर

भीलवाड़ा में आए देश भर से दिव्यांग प्रतिभाओं ने दिखाया अपना हुनर, विलय दिव्यांग सेवा संस्थान ने दिया मंच

29 सितम्बर को पीएफसी गार्डन में हुए दिव्यांग फैशन एंड टेलेंट शो में भीलवाड़ा राजस्थान सहित मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली गुजरात आदि राज्यों से दिव्यांग प्रतिभा ने भाग लिया वा अपने प्रदेश का प्रतिनिधत्व किया। यह आयोजन विलय दिव्यांग सेवा संस्थान के द्वारा किया गया जिसका संचालन तीन दिव्यांग महिलाएं मिल कर करती है। इस संस्था की अध्यक्ष विमला कंवर हैं सचिव माया राठौर और कोषाध्यक्ष कैलाश कंवर है जिन्होंने दिन रात मेहनत करके भीलवाड़ा शहर में पहले बार राष्ट्रीय स्तर का दिव्यांग फैशन एंड टेलेंट शो करवाया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आर सी एम के चेयरमैन वा फाउंडर श्री त्रिलोक चंद छाबरा जी उपस्थित हुए सेलिब्रिटी अतिथि दिव्यांग अंतराष्ट्रीय मॉडल और खिलाड़ी राजेश वर्मा ,विशिष्ट अतिथि भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष श्री लक्ष्मीनारायण डाड जी, माया राठौर करणी सेना , भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दलित अल्पसंख्यक से जुबेन बानो एमजी हॉस्पिटल के सीएमएचओ चेतन जी गोस्वामी, राजस्थानी फिल्म नायका और प्रिंसिपल प्रतिष्ठा ठाकुर, पांसल प्रधान सुरेंद्र सिंह,
सरदार शहर से ललिता जी और अशोक जी,अथितियों के द्वारा द्वीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि छाबरा जी ने कहा कि दिव्यांगता सिर्फ तन की होती है मन की नही आज हमारे दिव्यांग खिलाड़ियों ने जिस तरह से भारत का परचम पेरिस में हुए पैरालंपिक में लहराया है ये हमारे लिए गर्व का विषय इस लिए फैशन और टैलेंट में भी दिव्यांग जन को बढ़ावा मिलना चाहिए ये हमारे भीलवाड़ा के लिए गर्व की बात है की इतना बढ़ा आयोजन दिव्यांग महिलाओं ने किया। वही लक्ष्मीनारायण डाड़ जी ने कहा कि जिस तरह से आज हमारे प्रधान मंत्री दिव्यांग हित के लिए कार्य कर रहे हैं उसी के फलस्वरूप दिव्यांग प्रतिभा भी निखर कर आ रही है और हम दिव्यांग जन के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़े हैं हम आपके साथ है। सभी प्रतिभागियों का मैकअप अक्षी मेकओवर के द्वारा किया गया और मंच संचालन नुपुर जी के द्वारा किया गया।संस्था की अध्यक्ष विमला कंवर ने बताया की हमे बहुत गर्व है खुद पर और अपने दिव्यांग समाज पर की हमारे अंदर भी हुनर है हमे अगर जरूरत है तो सिर्फ मंच की जो विलय दिव्यांग संस्थान ने तैयार किया है और हमारी संस्था आगे भी ऐसे आयोजन करती रहेगी।
सचिव माया राठौर ने कहा कि जिस तरह के स्टंट डांस हमारे दिव्यांग प्रतिभाओं ने व्हीलचेयर पर होते हुए किया है बस उसी टेलेंट को दुनियां के सामने लाने के लिए हमने प्रयास किया है और करते रहेंगे। कोषाध्यक्ष कैलाश कंवर ने बताया कि में भी दिव्यांग हूं और अपनी दिव्यांगता पर गर्व करती हूं जब हम अपने जैसे दिव्यांग जन को देखते है तो लगता है कि हमे आगे आकर इनके लिए कुछ करना चाहिए और इसी लिए हमने विलय दिव्यांग सेवा संस्थान का निर्माण किया और आज हमने एक राष्ट्रीय स्तर का मंच दिव्यांग जन को दिया है और आगे भी ऐसे ही मंच प्रदान करते रहेंगे।