खास खबर

कोटेदार संघ ने मांगा गुजरात-हरियाणा जैसा लाभ, मुख्यमंत्री को संबोधित कर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।

आल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश ने मंझनपुर के एसडीएम को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा है। एसोसिएशन के पदाधिकारी मांग कर रहे हैं कि प्रदेश के कोटेदारों को हरियाणा, गोवा, केरल और गुजरात जैसे अन्य राज्यों के समान लाभांश दिया जाए। उनका आरोप है कि उत्तर प्रदेश सरकार उन्हें प्रति कुंटल केवल 90 रुपए का लाभांश देती है, जबकि अन्य राज्यों में यह राशि 200 रुपए प्रति कुंटल है। एसोसिएशन ने 4 दिसंबर तक का समय दिया है। यदि उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया, तो वे राजधानी लखनऊ के जवाहर भवन का घेराव करेंगे। शुक्रवार को मंझनपुर तहसील में बैठक के दौरान उचित दर विक्रेताओं ने इस मुद्दे को उठाया। उन्होंने बताया कि कोटेदार सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार राशन का वितरण कर रहे हैं। कोरोना महामारी के दौरान भी उन्होंने प्रधानमंत्री योजना और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत निशुल्क राशन वितरित किया। जिला अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने कहा कि प्रदेश के कोटेदारों को अन्य प्रदेशों के समान लाभांश और मानदेय मिलना चाहिए। ताकि वे महंगाई के इस दौर में अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकें। उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी के माध्यम से भेजा है।